Saturday, August 17, 2013

PATRA ADYAPAK SANGH KI SAMAST KARYAKARNI BHANG

पात्र अध्यापक संघ हरियाणा की तमाम प्रदेश, जिला व ब्लाक स्तर इत्यादि सभी कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। पात्र अध्यापक संघ के मुख्य संरक्षक व संयोजक आनंद घणघस ने बताया कि पूरे प्रदेश में पात्र अध्यापकों की मांग थी कि संघ का दोबारा से प्रजातांत्रिक तरीके से पुनर्गठन किया जाए। सभी कार्यकारिणी के भंग होने की सूचना मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा
विभाग के निदेशक व सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को ई-मेल के जरिये भेज दी गई है।... उन्होंने बताया कि संघ के पुनर्गठन की मांग को देखते हुए संघ को भंग किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 18 अगस्त को जींद की जाट धर्मशाला में प्रदेश के सभी पात्र अध्यापकों की बैठक होगी, जिसमें दोबारा लोकतांत्रिक तरीके से पात्र अध्यापक संघ का पुनर्गठन किया जाएगा व ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि संघ की पूरी कार्यप्रणाली पारदर्शी व संघ प्रत्येक पात्र के प्रति जवाबदेह है। उन्होंने कहा कि इस आम सभा का आयोजन करने की जिम्मेदारी जगवीर सिंह, रणधीर बूरा, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, महेश कुमार, अश्वनी जोशी को दी गई है। साथ ही साथ इनको संघ का चुनाव कराने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि आम सभा में ही पात्र अध्यापकों की वर्तमान समस्याओं जेबीटी व पीजीटी परिणाम घोषित कराने व पीजीटी के जिस विषय का परिणाम घोषित हो चुका है, उनकी ज्वाइनिंग संबंधी व संघ की आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसी दिन स्टेट पास नियुक्त हुए सभी अध्यापकों का एक राजकीय पात्र अध्यापक संघ के नाम से बनाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment