Tuesday, April 8, 2014

APRIL,MAY KI MDM RASHI JAARI

फतेहाबाद। अब सरकारी स्कूल के बच्चे उधार का खाना नहीं खाएंगे। जी हां, हम मिड-डे-मील की बात कर रहे हैं। अब तक मिड-डे-मील के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा दुकानाें से उधार राशन मंगवाया जाता था लेकिन अब स्थिति सुधरने वाली है।
शिक्षा विभाग ने स्कूलों में मिड-डे-मील के लिए दो माह के लिए अग्रिम धनराशि जारी कर दी है। हालांकि जिले में कितना बजट जारी हुआ है इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है लेकिन सभी स्कूल प्रबंधनों के खाते में अप्रैल और मई माह के मिड-डे-मील के लिए राशन की धनराशि डाल दी गई है।
शिक्षा विभाग ने मिड-डे-मील के लिए जारी की पहली बार अग्रिम धनराशि
अप्रैल और मई माह के लिए धनराशि आवंटित
स्कूल प्रबंधनों ने ली राहत की सांस
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ.यज्ञदत्त वर्मा का कहना है कि इस बार दो माह का बजट जारी कर दिया गया है। सभी स्कूल प्रबंधनों के खाते में डाल दिया गया है। उन्हें विद्यार्थियों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के साथ किताबें भी मुहैया करा दी गई हैं।

No comments:

Post a Comment