Wednesday, April 23, 2014

CBSE STUDENTS ONLINE DEKH SAKENGE ANSWER BOOK

चंडीगढ़ त्न सीबीएसई ने 12वीं के स्टूड़ेंट्स के लिए ऐसा सिस्टम शुरू किया है कि वह रिजल्ट आने के बाद अपनी आंसरशीट्स ऑनलाइन देख सकेंगे। पहले यह सुविधा नहीं थी। स्टूडेंट्स कयास के आधार पर ही रीचेकिंग कराते थे। अब साफ पता चल जाएगा कि किस सवाल पर कितने नंबर मिले। इसके साथ ही री-इवैल्यूएशन का नया सिस्टम शुरू किया गया है। इसके तहत अगर स्टूडेंट को लगता है कि उसे किसी सवाल के जवाब पर कम नंबर दिए गए हैं, तो वह उस सवाल को रीइवैल्यूएट करा सकता है। यानी सवाल के जवाब को दोबारा जांचा जाएगा और नंबर दिए जाएंगे। दरअसल सीबीएसई ने 12वीं क्लास के लिए नई री-इवैल्यूएशन गाइडलाइंस जारी की हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक स्टूडेंट्स एक सब्जेक्ट के 10 सवालों को री-इवैल्यूएट करने के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। हर सवाल के लिए फीस भरनी होगी, जो अभी तय होनी है। री-इवैल्यूएशन गाइडलाइंस, छात्र 10 सवालों को दोबारा करा सकते हैं चेक

No comments:

Post a Comment