Tuesday, April 1, 2014

FHIR RUKH SAKTA HAI MARKING KA KAAM

भिवानी त्न एक बार फिर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य पर संकट के बादल छा गए हैं। इस बार वजह है फसली अवकाश में सरकारी स्कूलों की छुट्टियां। हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने पांच से 15 अप्रैल तक दस दिवसीय फसली अवकाश की घोषणा कर दी है। मगर इसमें पेंच यह है कि शिक्षक संगठनों के ऐलान के मुताबिक छुट्टियों में मूल्यांकन का कार्य किसी भी सूरत में नहीं करेंगे। शिक्षा विभाग और शिक्षा बोर्ड प्रशासन की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई हैं। अगर, शिक्षक संगठनों ने अपने फैसले के मुताबिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया तो फिर परीक्षा परिणाम में भी निश्चित तौर पर देरी हो सकती है। इस समय चुनावी दौर चल रहा है। एक तरफ शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी लगी हुई है और दूसरी तरफ इसी समय में उन्हें उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य भी करना है। बीच में ही फसली अवकाश भी घोषित कर दिए गए हैं। डीईईओ सतबीर सिंह सिवाच ने बताया कि निदेशालय ने पांच से 15 अप्रैल तक फसली अवकाश घोषित किए है। इस दौरान विद्यालयों में बच्चों व
शिक्षकों की छुट्टी रहेगी। छुट्टियों में मूल्यांकन का करेंगे बहिष्कार ॥दो माह पहले एससीआरटी गुडग़ांव में शिक्षा सुधार उपाय हेतु बैठक हुई थी। इसमें शिक्षक संगठनों भी सुझाव मांगे गए। बैठक में यह निर्णय हुआ था कि छुट्टियों के दौरान शिक्षक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे। शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग में तालमेल का अभाव है। छुट्टियों में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। पिछले वर्ष भी शिक्षक संगठन को छुट्टियों में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा था।ञ्जञ्ज विकास शर्मा, राज्य महासचिव हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन नामांकन प्रक्रिया भी हो सकती है बाधित 21 मार्च से ही सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। अभी यह प्रक्रिया चल ही रही है कि फसली अवकाश बीच में घोषित हो गए हैं। शिक्षकों की छुट्टी से सरकारी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया भी बाधित हो सकती है। पांच से 15 अप्रैल तक फसली अवकाश घोषित, बंद रहेंगे सरकारी स्कूल

No comments:

Post a Comment