Tuesday, July 1, 2014

APAR FORM HONGE ONLINE

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शिक्षा विभाग शिक्षकों की एनवल केजुअल रिपोर्ट को ऑनलाइन करने जा रहा है। अब इस रिपोर्ट को एसीआर की बजाय वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट कहा जाएगा। शॉर्टकट में इसे एपीएआर कहा गया है। यह रिपोर्ट ऑनलाइन होने के बाद किसी भी शिक्षक की रिपोर्ट वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। इससे पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ेगी और अधिकारियों की मनमानी भी रुकेगी।1पहली जुलाई से इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। सभी स्कूल मुखियाओं को एक फार्म दिया जाएगा। इसके काफी संख्या में कॉलम हैं, जो शिक्षकों को खुद भरने हैं। स्कूल टाइम में उनके पास समय नहीं होता। इसलिए 4 जुलाई को नॉन टीचिंग डे रहेगा। उसी दिन सभी शिक्षक इस फार्म को अपने हाथों पूरा करेंगे। फार्म भरने के बाद स्कूल मुखिया के जरिये बीईओ कार्यालय में भेजा जाएगा। वहां से जिला कार्यालय में भेजे जाएंगी। इस फार्म को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसके बाद
यही रिपोर्ट हर साल अपडेट होती रहेगी। यह रिपोर्ट बायोडाटा का भी काम करेगी। ऐसे में बायोडाटा वही रहेगी और वार्षिक रिपोर्ट बदलती रहेगी। इस काम को विधिवत रूप से पूरा करने के लिए राज्य स्तरीय मॉनीटरिंग टीम का भी गठन किया गया है। 1यह टीम स्कूलों में जाकर निरीक्षण भी करेगी। शिक्षकों को इसके बारे में पूरी जानकारी देने के लिए एक बुकलेट तैयार करवाई गई है। इस बुकलेट को शिक्षा सेतु का नाम दिया गया है। इसमें शिक्षकों को इस रिपोर्ट के संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी। 16>>4 जुलाई को सभी शिक्षक खुद भरेंगे रिपोर्ट फार्म 16आज से योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए काम शुरू1 जुलाई को मिल जाएंगे फार्म1जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त वर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों में 1 जुलाई को फार्म मिल जाएंगे। यह फार्म लेकर शिक्षकों को अपनी रिपोर्ट खुद लिखनी होगी। उसे ऑनलाइन किया जाएगा। इससे विभाग के कार्यो में पारदर्शिता आएगी।

No comments:

Post a Comment