Thursday, September 25, 2014

TGT AND PGT AAVEDEN KI DATE HOGI EXTEND

अम्बाला. जिले के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स व ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में खामियों के चलते मशक्कत कर रहे आवेदनकर्ताओं के लिए राहत की खबर है। ऑन लाइन प्रक्रिया में चल रही खामियों के चलते ही हरियाणा स्कूल टीचर्स भर्ती बोर्ड ने ऑन लाइन आवेदन की डेट को ही एक्सटेंड करने का निर्णय ले लिया है। दैनिक भास्कर अम्बाला ने पहले 15 और फिर 22 सितंबर के अंक में पीजीटी/टीजीटी के ऑन लाइन आवेदन में चल रही खामियों को न केवल उजागर किया बल्कि इनमें से कुछ खामियों को सही भी कराया है। भास्कर टीम ने बोर्ड के चेयरमैन से सीधे कई सवाल दागे। सवालों को जायज ठहराते हुए एचएसटीएसबी चेयरमैन को अंतत: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की डेट को बढ़ाने की बात कहनी पड़ी है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2014 और टीजीटी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2014 मुकर्रर की गई है। अब बोर्ड के चेयरमैन
इलेक्शन कमीशन से बात करके डेट बढ़वाएंगे। पंजीकृत अभ्यर्थियों को 42 वर्ष की आयु सीमा तक ही छूट रोजगार कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में 42 वर्ष के बाद भी छूट मिलती थी पर बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि संशोधित योजना में रोजगार कार्यालय से पंजीकृत अभ्यर्थियों को 42 वर्ष तक की ही छूट मिलेगी। 45 वर्ष आयु सीमा की छूट केवल गवर्नमेंट एडेड व रिकोग्नाइज्ड स्कूलों में पढ़ा रहे लोगों को मिलेगी। टीजीटी में इन विषयों की निकाली गई है वेकेंसी इंग्लिश 340, टीजीटी उर्दू 340, साइंस 310, मैथ 155 मेवात में टीजीटी उर्दू 129। उत्तर नहीं दे पाए बोर्ड के चेयरमैन पीजीटी टीचरों की 2012 में हुई भर्ती में भी शैक्षणिक अनुभव में चार वर्ष के छूट का मामला सामने आया था। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया पर उनमें जो अभ्यर्थी अनुभव में एक या दो माह कम थे, उन्हें बाद में चांस दिया जाएगा कहकर लौटा दिया गया। इन अभ्यर्थियों के लिए क्या योजना है जैसे सवाल पर बुधवार को एसएसटीबी के चेयरमैन खजान सिंह सांगवान सिंह से बात की गई। जिसका जवाब वह नहीं दे पाए। 2008 में हुई एचटेट की परीक्षा पांच साल तक के लिए वैध थी वर्तमान में 4 साल के रिलेक्सेशन में इसका कहीं जिक्र नहीं है, का जवाब भी वे नहीं दे सके। यह है मामला: पीजीटी व टीजीटी ऑन लाइन आवेदन में चल रही खामियों को दैनिक भास्कर ने सबसे पहले अम्बाला भास्कर के 15 सितंबर के संस्करण में "अब एक्स सर्विसमैन नहीं बन पाएंगे पोस्ट ग्रेजुएट टीचर' व 22 सितंबर के अंक में "केवल तीन सब्जेक्ट के टीचर्स को ही मिलेगी पीजीटी में छूट' हेडिंग से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। भास्कर की पहल पर प्रदेश भर के आवेदक भास्कर से जुड़ गए। आवेदकों ने बारी-बारी से ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी अपनी समस्याओं को भास्कर टीम से साझा की।

No comments:

Post a Comment