Wednesday, April 29, 2015

मिडे-डे-मिल यूनियन का धरना

 झज्जर : मिड-डे-मिल का काम निजी कंपनी को सौंपने के मामले को लेकर एक मई को प्रदेश भर की मिड-डे-मिल वर्कर धरना प्रदर्शन करेंगी। मिड-डे-मिल वर्कर यूनियन की राज्य प्रधान सरोज दुजाना व जिला प्रधान निर्मला ने यहां जारी एक ब्यान में कहा कि 23 अप्रैल अखबार के माध्यम प्राइवेट कंपनी को मिड-डे-मिल तैयार करने का जिम्मा सौंपने की सूचना से मिड-डे-मिल वर्कर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कई वर्षो से इस कार्य से जुड़ी महिलाओं के लिए जरूर खतरे की घंटी हैं। साथ ही जो कंपनी इतने बच्चों का खाना बनाएगी वह कई घटे पहले बना हुआ होगा। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य को भी खतरा पैदा होगा। सरकार के इस फैसले के खिलाफ पूरे हरियाणा में एक मई को मिड-डे-मील वर्कर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगी। अगर इसके बाद भी सरकार ने यह काम प्राइवेट कंपनियों को देने का फैसला नहीं बदला तो 10 मई को जींद में पूरे हरियाणा की वर्कर सम्मेलन करके आगामी आदोलन की घोषणा करेगी और जब तक उनकी मागें नहीं मानी जाएगी तब तक उनका आदोलन जारी रहेगा

HTET 2015 JULY ME HO SAKTA HAI: TENDER JAARI

SAVDESI COMPANY HI KYU

आर्य गौरव
नेपाल भूकंप ने साबीत तर दिखाया की क्यो स्वदेशी कंपनीयो की वस्तुए खरिदनी चाहीये..??? कृपया जरुर पढे और अग्रेषीत करे... नेपाल में हुई भूकंप आपदा में सबसे बड़ा योगदान पतंजलि आयुर्वेद कंपनी ने दिया...ना ब्रिटानीया ना हिंदूस्तान युनिलीवर ना पेप्सी ना कोक ना आयटीसी... न्यूज़ देखने को मिली की श्री श्री रवि शंकर जी जो श्री श्री के नाम से आयुर्वेद की कंपनी चलाते है.. ये कंपनी भी दान देने में आगे आयी... भारती एअरटेल एवं बीएसएनएल आगे आयी... एअरटेल ने २ दिन तक और बीएसएनएल ने ३ दिन तक भारत से नेपाल के लिये कॉल की सेवा मुफ्त कर दी... लेकीन विदेशी वोडाफोन ने क्या दिया? कुछ किया? कोई विदेशी कंपनी आगे नही आयी.....जो देश में बड़ी बड़ी कंपनीयों के रूप में जाना जाता है- कोका कोला, पेप्सी,हिंदुस्तान यूनीलीवर, P&G आदीदास, ,रीबॉक, सॅमसंग, सोनी इत्यादि ५००० से भी अधिक कंपनिया है....परन्तु कोई आगे नही आया इस संकट के समय.... अगर कोई आया है तो हमारे देश की कंपनिया ही... इतना ही नही पतंजलि और अन्य भारतीय कंपनीयों ने ही उत्तराखंड आपदा में भी सबसे बड़ा योगदान दिया

CHANDIGARH JBT BHARTI ME 12 MAY KO HOGI SUNVAI

गौरव भाटिया | चंडीगढ़ b.gaurav@dbcorp.in
 गवर्नमेंटस्कूलों में 1130 टीचर्स की रिक्रूटमेंट में स्पोर्ट्स कोटे की भर्ती को लेकर यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जो प्रोविजनल लिस्ट अपलोड की थी वह अब उसके लिए जी का जंजाल बन गई है। डिपार्टमेंट ने उस लिस्ट को रातोरात हटा दिया लेकिन कुछ कैंडिडेट्स ने उसे सेव कर लिया और अब डिपार्टमेंट के खिलाफ दो कैंडिडेट्स सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) में चले गए। कैट ने एडमिनिस्ट्रेटर, एजुकेशन सेक्रेटरी और डीपीआई को नोटिस देकर पक्ष रखने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 12 मई को तय की गई है। तब तक मेरिट लिस्ट में बदलाव पर रोक लगाई है। इस ऑर्डर से जेबीटी कैडर की 21 पोस्ट्स की भर्ती पर असर पड़ेगा। कैट में गए कैंडिडेट्स ने स्पोर्ट्स कोटे पर डिपार्टमेंट के रुख को गैरकानूनी बताया है। भास्करने उठाया था मुद्दा: 22अप्रैल को सबसे पहले भास्कर ने बताया था कि एजुकेशन डिपार्टमेंट ने स्पोर्ट्स कोटे से ग्रेडेशन को गायब कर दिया है। डिपार्टमेंट ने एंट्रेंस एग्जाम तो सभी का लिया लेकिन स्पोर्ट्स कोटे के कैंडिडेट्स को उनके

HSSC INVITES FRESH REQUISITION FOR NEW VACCANCIES IN HARYANA


Tuesday, April 28, 2015

SSA TEACHERS (CALLED ReT in JAMMU & KASHMIR )WINS LEGAL FIGHT FOR REGULARISATION


JBT THUMB IMPRESSION FARZI CANDIDATES PAR CASE KI TYARI

डॉ. सुरेंद्र धीमान. चंडीगढ़

शपथ पत्र के अनुसार मधुबन फारेंसिंक लैब से 778 टीचरों के अंगूठा निशान मेल नहीं खाने की रिपोर्ट मिली है। इनमें से 777 को कारण बताओ नोटिस जारी किए जिनमें से 727 हाईकोर्ट पहुंच गए। जस्टिस दया चौधरी की खंडपीठ ने रोक लगा दी। लैब ने गलती से

SECTION OFFICERS KI NIYUKTI PAR ROK


Sunday, April 26, 2015

BHUKAMP AANE PAR KYA KAREN?

भूकंप के झटके महसूस होने पर तुरंत घर से बाहर निकल कर सुरक्षित जगह पर दौड कर जाये व एक घंटा तक घरों में न जाये

*यदि अपार्टमेंट में रहते है तो सीढ़ियो से नीचे उतरे , लिफ्ट का प्रयोग न करे

*यदि तीन चार मंज़िले मकान में रहते है और भाग कर नीचे नहीं जा सकते तो तुरंत छत पर जाकर लेट जाये

*यदि नीचे और उपर जाने का समय न मिल पाये तो दरवाजे की चौखट के बीच में खड़े हो जाये , क्योंकि दिवार किसी भी और गिरेगी आप सुरक्षित रहेगे

*कुछ नहीं कर सकते तो किसी मेज के नीचे बैठे

नोट-अपना मोबाईल हर हालत में अपने पास रखे , क्योंकि यही आपका पता बता कर आपकी जान बचाने का अंतिम साधन है

HARYANA GUEST UNIONS MIL KAR KARENGI AANDOLAN


Chandigarh : एजुकेशन डिपार्टमेंट की एक और खामी उजगार, सवाल एक, जवाब अलग-अलग

चंडीगढ़। पहले स्पोर्ट्स कोटे की सीटें रद्द करने का मामला फिर जेबीटी कैडर का रिक्रूटमेंट क्राइटेरिया में गड़बड़ी और अब जेबीटी व टीजीटी कैडर के एग्जाम के रिजल्ट पर सवालिया निशान लग गए हैं। यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से शहर के गवर्नमेंट स्कूलों के लिए निकाली गईं टीचर्स की 1130 भर्तियों में एक के बाद एक धांधली सामने आ रही है। डिपार्टमेंट ने जिन जवाबों को जेबीटी एग्जाम में सही बताया। टीजीटी एग्जाम में डिपार्टमेंट ने उन्हीं जवाबों को गलत करार दिया है। गौरतलब है कि जेबीटी कैडर की 489 और टीजीटी कैडर की 548 पोस्ट्स हैं। डिपार्टमेंट की गलतियों से 1037 पोस्ट्स का रिजल्ट बदल सकता है। कारण यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जेबीटी और टीजीटी का जो रिजल्ट निकाला है उनमें ऐसे तीन सवाल रहे, जिनके जवाब दोनों में अलग-अलग हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि डिपार्टमेंट इनमें से किसको सही मानता है। ऐसे समझें गड़बड़ी डिपार्टमेंट ने 31 जनवरी को जेबीटी और 1 फरवरी को टीजीटी का एग्जाम लिया। जेबीटी के

Thursday, April 23, 2015

JANIYE FUNCTION KEYS KE KAAM

जानिए, इन 12 कीज का यूज:
F1
- कंप्यूटर को स्विच ऑन करते ही यह की दबा देंगे तो कंप्यूटर का सेटअप (CMOS) खुल जाएगा, जिसमें सेन्सिटिव कंप्यूटर सेटिंग्स को देखा या बदला जा सकता है।
- अगर आपने विंडोज़ खोल लिया है, तो इस की को दबाने पर विंडोज हेल्प एंड सपोर्ट डायलॉग खुलेगा, जिसमें सामान्य समस्याओं के समाधान दिखाए गए हैं।
- अगर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर में काम कर रहे हैं, तो यह की दबाने पर इस ब्राउजर का हेल्प पेज खुलेगा।
- क्रोम ब्राउजर में यही की दबाने पर गूगल क्रोम का हेल्प सेंटर खुल जाएगा।
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कंट्रोल+F1 दबाने पर सॉफ्टवेयर फुल स्क्रीन मोड में चला जाएगा। फिर से दबाने पर दोबारा सामान्य हो जाएगा।
F2
- विंडोज में किसी फाइल, आइकन या फोल्डर पर क्लिक करने के बाद F2 दबाने पर उसे फौरन रीनेम किया जा सकता है।
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कंट्रोल+F2 दबाने से प्रिंट प्रिव्यू पेज खुलेगा, जो दिखाता है कि आपका डॉक्युमेंट प्रिंट होने पर कैसा दिखेगा।

YAHAN SAB CHALTA HAI


Result for the post of TGT Education Department UT,Chandigarh Adminstration

Result for the post of TGT Education Department UT,Chandigarh Adminstration
Result for the post of TGT Education Department UT,Chandigarh Adminstration
1.)TGT EnglishTGT English
2.)TGT MathematicsTGT Mathematics
3.)TGT MusicTGT Music
4.)TGT Fine ArtsTGT Fine Arts
5.)TGT HindiTGT Hindi
6.)TGT PunjabiTGT Punjabi
7.)TGT SanskritTGT Sanskrit
8.)TGT Physical Education (DPE)TGT Physical Education (DPE)
9.)TGT Home ScienceTGT Home Science
10.)TGT Science (Non-Medical)TGT Science (Non-Medical)
11.)TGT Science (Medical)TGT Science (Medical)
12.)TGT Social ScienceTGT Social Science
TO SEE IN ORIGINAL CLICK THE LINK BELOW

MIS - रिकॉर्ड ऑनलाइन होने पर माना जाएगा दाखिला

 जागरण संवाददाता, जींद : सरकारी स्कूलों में बच्चों का दाखिला अब उस समय तक नहीं माना जाएगा, जब तक उसका रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं हो जाता। ऑनलाइन होने के बाद ही शिक्षा विभाग उस बच्चे का दाखिला मानेगी। यह शिक्षा विभाग द्वारा की गई दाखिला प्रणाली का एक हिस्सा होगा। विभाग ने सभी बच्चों का डॉटा आनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर में एमआइएस के तहत सरकारी स्कूलों की दाखिला प्रक्रिया का डाटा आनलाइन किया जा रहा है। यही नहीं जिला स्तर पर एमआईएस के बारे में शिक्षकों व स्कूल मुखियाओं को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य यही है कि पूरा रिकार्ड आनलाइन कर दिया जाएगा ताकि भविष्य किसी भी प्रकार का रिकार्ड आसानी से देखा जा सके और भविष्य में दाखिला प्रणाली भी आनलाइन हो सके। हालांकि आरंभिक स्तर पर स्कूल मुखियाओं को डाटा आनलाइन कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा जो कागजात बच्चों के दाखिले के लिए मांगे गए हैं, फिलहाल उन्हें एक साथ एकत्रित करना पाना टेढ़ी खीर बना हुआ है। ऑनलाइन प्रणाली में अब सबसे बड़ा पेच यह भी सामने आ रहा है कि जब तक शिक्षक बच्चे के दाखिले को आनलाइन फीड नहीं कर देंगे, तब तक उस बच्चे का

Plan 1 se 8 aur 9 se 12 ka Salary aur LTC ka bdgt aa chuka hai


हरियाणा शिक्षा विभाग की सभी यूनियन के नेताओ की मीटिंग 24 अप्रैल को 11 बजे शिक्षा मंत्री के साथ हरियाणा निवास सेक्टर-3 चंडीगढ में होगी ।



Wednesday, April 22, 2015

NEXT DATE IS 29 APRIL IN JBT CASE

Case Detail: Case Type: CWP Case No: 346 Case Year: 2013
Case-IDPetition NameRespondent NameAdvocate NameStatusNext Date
CWP-346-2013ANTIM KUMARISTATE OF HARYANA AND ORS.BALDEV SINGHPENDING29-APR-15

Training schedule for School Information Managers - MIS Video Conference


Ajay Kumar 81 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Ajay Kumar 415 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Amit Kumar 464 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Ankit Garg 654 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Anoop Singh 1198 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Asha Ram 989 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Atul Kumar 287 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Baljot Singh 978 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Bhupesh 1384 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Devender Singh 154 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Dheeraj Rani 451 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Dipika Rani 420 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Garuv Taneja 1186 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM
Gulshan Kumar 895 Fatehabad DEO Office 28/4/15 2 to 5 PM

LETTER OF HARYANA GOVT. ABOUT 20% RESERVATION TO SC CANDIDATES IN CLASS III AND IV POSTS


CHANDIGARH GUEST TEACHERS KI SALARY 1 DECEMBER 2014 SE BADAYI GAYI

चंडीगढ़ में गेस्ट टीचर की एक माह की सेलरी 1.जे बी टी .33700 2.मास्टर ..38200 3.लेक्चरर ..42250 एक दिसम्बर 2014 से लागू ।।।पत्र जारी ।।

JBT CASE ME LIST SE KOI OUT NAHI HOGA

 न्यू जे बी टी कोर्ट केश ।।
आज फैसला सुरक्षित रखा ,कोर्ट ने कहा 9455 को ज्वाइन करवाकर बाकी शेष शीट पर चाहे तो 2013 एच टेट पास को ज्वाइन दे सकते है ये सरकार पर निर्भर करेगा ।एक सप्ताह में आ सकता है फैंसला ।

सुबह प्रार्थना सभा में योगा अवश्य करवाएं सभी स्कूल योगा करवाना सुनिश्चित करें : शिक्षा निदेशालय पंचकूला


SABHI TERMINATED GUESTS KO STAY MILA

बडी राहत-518 गेस्ट टीचर्स में से जिन गेस्ट टीचर को स्टे नहीं मिला था आज हाई कोर्ट में सुनवाई होने के बाद सभी 518 गेस्ट टीचर्स को अगली तारीख एक मई 2015 तक बडी राहत दे दी है आज उन सभी पीडित टीचर्स को स्टे व राहत मिल गई है पिछली सुनवाई में केवल 518 टीचर्स में से 140 को ही राहत मिली थी अतः इन सभी 518गेस्ट टीचर्स का भविष्य एक मई की तारीख पर निर्भर है

Tuesday, April 21, 2015

4 YEAR EXPERIENCE MATTER ME SUPREME COURT ME NEXT DATE 07 JULY 2015

Haryana Aaj supreme court main four year experience case ko listed hone k baad bhi final hearing k liye jagah nahi Mile ab next date 07/07/2015 hai

विद्यार्थियों को मिलेगी वाटरप्रूफ डिग्री

रोहित गेरा, भिवानी।देशभर में फर्जी डिग्री के खेल पर अंकुश लगाने के लिए अब विश्वविद्यालयों द्वारा नए सत्र से विद्यार्थियों को वाटरप्रूफ डिग्रियां दी जाएंगी। इतना ही नहीं डिग्रियों के बार कोड में विद्यार्थी के परीक्षा का परिणाम का रिकॉर्ड भी छिपा होगा। इस सुविधा से डिग्री के कटने-फटने की समस्या नहीं रहेगी साथ ही फर्जीवाड़े के जरिये नौकरी पाने वाले धंधे पर भी रोक लगेगी। 1 दूसरी ओर विवि में दाखिले के वक्त उनके समक्ष डिग्री वेरिफिकेशन के लिए आने वाली समस्याओं का भी हल होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग

केंद्र की सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की जेब भरने की शुरू की तैयारी

 नयी दिल्ली : एक जनवरी 2016 से लागू होने वाले सातवें वेतन आयोग का लाभ केंद्र सरकार के करीब करीब 48 लाख कर्मचारियों को मिलेगा । पांचवे व छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को देखते हुए सातवां वेतन आयोग लागू होने पर कर्मचारियों के मूल वेतन में 40 से 50 प्रतिशत तक की बढोतरी हो सकती है । पांचवें वेतन आयोग के बाद कर्मचारियों के मूल वेतन में करीब 50 प्रतिशत की बढोतरी हुई थी जबकि छठे वेतन आयोग में ये वृद्धिद न्यूनतम 40 प्रतिशत थी। सातवें वेतन आयोंग की सिफारिशें लागू करने से पहले केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से कुछ बिन्दुओं पर सुझाव मांगे हैं। केंद्र सरकार से कुछ राज्य सरकारों ने सातवां वेतन आयोग लागू करने के लिए आर्थिक मदद की मांग करनी भी शुरू कर दी है। 30 हजार करोड़ रुपये का पड़ेगा बोझ सातवें वित्त आयोग के लिए केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकारों ने भी तैयारी शुरू कर दी है । यूपी सरकार की ओर से वेतन आयोग के लिए विशेष सचिव स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अधिकारी बताते हैं कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशें एक जनवरी 2006 से लागू हुई थीं। जिसके बाद यूपी सरकार पर करीब 15 हजार करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार आया था। संभावना इस बात की

JUNE ME BANEGE NAYE RATION CARD


CHANDIGARH TGT KA RESULT 23 APRIL KO

अहम खबरः TGT का रिजल्ट 23 अप्रैल को । शिक्षा विभाग टीजीटी पदों के लिए फरवरी में ली गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते में घोषित करने की तैयारी में है। यूटी प्रशासन के शिक्षा सचिव सर्वजीत सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल में टीजीटी पदों के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मई में हर हाल में 1150 नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। उधर, शिक्षा विभाग एनटीटी और जेबीटी काउंसिलिंग के लंबित केसों का निपटारा भी 23 अप्रैल को सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कर दिया जाएगा।

AADHAR CARD EK PAHAL

आधार कार्ड की शुरुआत 28 जनवरी 2009 को हुई। इस योजना पर कुल 18 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अभी तक देश की 16 फीसदी आबादी यानी कि 20 करोड़ लोगों को कार्ड आधार कार्ड मिल चुका है। आधार कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है। आधार कार्ड होने से सर्विस लेने से पहले हर बार पहचान के तौर पर डॉक्यूमेंट्स की कॉपी देने के झंझट से भी निजात मिल जाएगी। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी। कहीं भी, कभी भी, किसी भी स्तर पर वेरिफिकेशन एक डेटा बेस से हो जाएगा। आधार कार्ड के होने पर दूसरे डॉक्यूमेंट को देने की जरूरत नहीं होगी। गरीब लोग काम की तलाश में जगह-जगह जाते हैं और उनके पास अपनी पहचान बताने का कोई जरिया नहीं होता। आधार कार्ड उनकी पहचान है। आधार कार्ड से वे बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं। अपना पैसा खुद निकलवा सकते है।। रोजगार के लिए खुद को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। आधार कार्ड मुफ्त में बनता है। आधार कार्ड बनाने के सेंटर पर पहचान और पते के सबूत के

Monday, April 20, 2015

JBT 9870 BHARTI: HTET/CTET 2013 केस में अगली तारीख 22 अप्रैल 2015 लगी।


HAR TAALE KI CHABI HOTI HAI


22 APRIL KO NCTE KI JAIPUR ME MEETING

प्रदेशके सभी विश्वविद्यालयों में बीएड, बीपीएड और एमपीएड का नया पाठयक्रम एक जैसा लागू करने की तैयारियां चल रही है। इसके लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में पत्राचार चल रहा है। साथ ही 22 अप्रैल को एनसीटीई द्वारा जयपुर में बैठक भी बुलाई जा रही है। वहीं चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीईटी) को बीएड और बीपीएड के दो वर्षीय पाठयक्रम को लागू करने के लिए शपथ पत्र भेज दिया है। नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन की गाइडलाइन पर सीडीएलयू ने बीएड कोर्स को दो साल करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। बीएड का पाठयक्रम यूजी बोर्ड से एप्रूवल हो चुका है। जिसे कि अब एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा। इसी प्रकार से एनसीईटी द्वारा बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन को भी नए सेशन से दो वर्षीय पाठयक्रम करने की गाइडलाइन भेजी जा चुकी है। एनसीटीई की 22

FUNZONE

चुहिया पेड़ पर चढ़ी तो बन्दर ने पूछा ऊपर क्यों आयी?
चुहिया- सेब खाने.
बन्दर- ये तो आम का पेड़ है.
चुहिया- तू ज्यादा चौधरी मत बन, सेब साथ लायी हूं.

इस तरह वापस पाएं अपने स्मार्टफोन का डिलीट हुआ डाटा


जयपुर। यदि आप एंड्रायड स्मार्टफोन यूज करते और गलती से इसमें रखा कोई जरूरी डाटा या फाइल डिलीट हो जाती है तो उसें फिर से वापस लाया जा सकता है। यह एक ऎसा तरीका है जिससे और सुरक्षित तरीके से जो डाटा आपको वापस चाहिए उसें फिर से ले सकते हैं और जो नहीं चाहिए उसें छोड़ सकते हैं।
यह सॉफ्टवेयर करें डाउनलोड-
हालांकि अभी डिलीट हुए डाटा को रिकवर करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे फ्री और पैड सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, लेकिन इनमें से 7datarecovery.com एक ऎसी वेबसाइट है जहां से आप एक सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में डाउलोड और इंस्टॉल करने के बाद अपना डाटा वापस पा सकते हैं।
इस तरह वापस पांए डिलीट हुए डाटा-
-इस वेबसाइट पर रिकवरी सूट सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में डाउलोड कर इंस्टॉल करें।
-अपने एंड्रॉयड हेंडसेट को कंप्यूटर के साथ जोड़कर सॉफ्टवेयर ओपन कर स्‍कैन करें।
- हेंडसेट स्कैन होते ही डिलीट हुए डाटा का प्रिव्यू आ जाएगा।
- इसके बाद जो डाटा आपको वापस चाहिए उसके सामने बने बॉक्स में टिक मार्क लगाएं।
- इसके बाद सेव ऑप्शन पर क्लिक करें। इस तरह डिलीट हुआ डाटा अपने आप फोन में वापस आ जाएगा।

High Court : आज हाईकोर्ट के जज की शपथ लेंगे जैन

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अब भी 30 जजों के पद रिक्त1 जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : हरियाणा के सबसे वरिष्ठ सेशन जज और हरियाणा के लीगल रिमेंबरेंसर (एलआर) रामेंद्र जैन आखिर सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। सोमवार सायं 4:15 बजे हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस उनको पद की शपथ दिलाएंगे।1जैन का नाम हाईकोर्ट जज के लिए लंबे समय से विचाराधीन था। आखिर पिछले सप्ताह राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग के अधिसूचित होने से पहले राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट कालोजियम द्वारा भेजे गए उनके नाम को क्लीयर कर दिया। अगर राष्ट्रपति आयोग के अधिसूचित

HARYANA D.ED KA RESULT 21 APRIL 2015 KO

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएड तृतीय सेमेस्टर (पूर्ण विषय) एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर (रि- अपीयर) परीक्षा जनवरी-2015 का परिणाम 21 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। ये परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं की परिणाम शीट्स एवं परिणाम के आधार पर रि-अपीयर परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों के लिफाफे सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सभी सम्बन्धित संस्थाओं को 21 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से सांय पांच बजे तक वितरित किए जाएंगे।

HM/PRINCIPAL BANAYENGE CHARTER CERIFICATE



CBSE NE NET EXAM ME KIYA BADLAV

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में एक बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब आवेदकों को आवेदन के वक्त परीक्षा के लिए चार शहरों का चयन करना होगा। इन्हीं में से किसी एक शहर में उन्हें परीक्षा देनी होगी। पहले परीक्षार्थी जिस जिले से आवेदन करते थे उसी जिले में परीक्षा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सीबीएसई ने यह कदम परीक्षा में नकल की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर उठाया है।
नेट-जेआरएफ परीक्षा 28 जून को सीबीएसई के तत्वावधान में राष्ट्रीय पात्रता एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा (नेट/जेआरएफ) परीक्षा 28 जून को होगी। अभ्यर्थी 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। व्याख्याताओं की भर्ती और शोधार्थियों को फैलोशिप के लिए सीबीएसई को नेट/जेआरएफ परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इस वर्ष 28 जून को करीब 84 विषयों के लिए परीक्षा होगी। सीबीएसई ने वेबसाइट पर सूचना अपलोड कर दी है।

EK KISAN KI VAYTHA

दिल बहुत कर रहा खुल कर रोने को।
आज कुछ नहीं बचा मेरे पास खोने को।
मेरी सारी मेहनत ख़ाक में मिल गयी,
दिल नहीं करता आगे से फसल बोने को।
बहुत आस थी गेहूँ की फसल से मुझको,
पर क्या पता था भगवान तैयार हैं डुबोने को।
बेटी की शादी, बेटों की पढ़ाई कैसे होगी अब,
परिवार मजबूर हो जायेगा खाली पेट सोने को।
पलंग, चारपाई पर आराम करना कहाँ नसीब में,
धरती की गोद में सोना है बिछा गमों के बिछौने को।
मेरे जीवन में अभावों का आलम तो देखिये आप,
आँखों से आँसू भी नहीं निकलते पलकें भिगोने को।
सदियों से ये ही रीत चलती आ रही है यहाँ,
हर किसान जन्म लेता है कर्ज का बोझ ढ़ोने को।
गरीबी और महंगाई की मार सहता हूँ चुपचाप,
जिंदगी में कुछ नहीं बचा और बुरा होने को।
FROM FB

HARYANA KA DIPLOMA NAHI MAAN RAHI SENA


AAPKA KYA VICHAR HAI

अपनी राय दीजिए।
आज देश के 80% रेलवे स्टेशन पर खारा पानी मिलता है।
और बोतल बँद पानी धड्ले से 20 रूपये लीटर में बिक रहा है।
मेरा मानना है की करोड़ो रूपये की लागत से बने रेलवे स्टेशन पर क्या 3-4 लाख रूपये और लगाकर 30-40 RO water फ़िल्टर नहीं लगाये जा सकते।
आप कह सकते है की इनका maintenence महंगा हो जायेगा तो मेरा तर्क है की क्या इन RO के पास में दान पात्र रखा जा सकता है।
मुझे पूरा विशवास है की मेरे भारत वर्ष की दानवीर जनता 1-2 रूपये करके daily इतना पैसा तो डाल ही देगी की जितने से इन RO का daily maintenence हो सके।
इससे न केवल जनता को मज़बूरी में पानी 20 रूपये लीटर खरीदना पड़ेगा बल्कि साथ ही प्लास्टिक बोतलों से

पहली से 8वीं तक खत्म होगा सेमेस्टर सिस्टम

हरिभूमि न्यूज. गोहाना (सोनीपत) सरकार अध्यापकों को केवल शैक्षणिक कायरें तक सीमित रखने तथा उनसे किसी भी प्रकार का गैर-शैक्षणिक कार्य न करवाने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गई। चुनाव विभाग द्वारा नियुक्त बीएलओ शिक्षकों को बीएलओ के कार्यभार से शीघ्र मुक्त कर दिया जाएगा। वित्तायुक्त और प्रधान सचिव ने संघ का यह सुझाव स्वीकार कर लिया कि कक्षा तत्परता कार्यक्रम केवल एक माह की बजाय इसकी उपयोगिता देखते हुए इसे पूरा वर्ष जारी रखा जाए। पहले देरी से किताबें आने तक एक माह तक कार्यक्रम जारी रहता था। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के

BSNL - अब लैंडलाइन से रात नौ से सुबह सात बजे तक करें मुफ्त कॉल

 भिवानी । भारत संचार निगम लिमिटेड ने अब अपने पुराने लैंडलाइन फोनों को लोगों के घरों में फिर से घनघनाने की योजना को नया रूप दिया है। निगम की एक मई से शुरू होने वाली इस योजना के तहत अब बीएसएनएल लैंडलाइन से रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक देश में कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर फ्री बातें की जा सकेंगी। इसकी एवज में उपभोक्ताओं को किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। एक जमाना था जब देश में मोबाइल का नेटवर्क कम होने के कारण लोगों को अपनों से बात करने के लिए बीएसएनएल लैंडलाइन फोन यूज करने पड़ते थे। मगर 2006 में जब मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क तेजी से फैला तो लोग बीएसएनएल लैंडलाइन फोनों को भूलने लगे। इस तरह के फोन अब घरेलू उपभोक्ताओं के बजाय सरकारी कार्यालयों में ही फोन या फैक्स करने के काम आते दिख रहे हैं। वहीं आम आदमी ने लैंडलाइन से इस समय पूरी तरह तौबा कर ली थी। इसी चक्कर को लेकर बीएसएनएल ने अपने जंग खा रहे उपकरणों को बचाने की दिशा में नई योजना लांच की है। इसके तहत जिन उपभोक्ताओं के पास इस समय लैंडलाइन फोन हैं वे और

SOME FROM FB


मैं बोता रहा बंजर जमीं में इश्क के बीज....

तेरा हर वादा सरकार का मुआवजा निकला..


सीएम सचिवालय में विभागों की जिम्मेदारी तय

चंडीगढ़ हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री सचिवालय में विभागों का बंटवारा हो गया है। सभी अधिकारियों और मुख्यमंत्री के ओएसडी को विभागों की जिम्मेदारी दे दी गई है। सुमिता मिश्रा के स्थानांतरण के बाद सीएमओ में खाली हुए विभागों का भी निर्धारण किया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजीव कौशल के पास पुराने विभागों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारी रहेगी। मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को पूर्व एपीएस सुमिता मिश्रा के सभी विभाग दिए गए हैं। कौशल के पास टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, चकबंदी, गृह, अपराध, इंडस्ट्री, खनन एवं भूविज्ञान, पंचायत, प्रशासन रिफार्म सहित अन्य महत्वपूर्ण विभाग हैं। वहीं राजेश खुल्लर के पास मार्केटिंग बोर्ड, रेनेवल एनर्जी, कृषि, बागवानी, परिवहन, जनस्वास्थ्य, हाउसिंग बोर्ड, खेल, खादय एवं आपूर्ति और अर्बन लोकल बाडी सहित अन्य महत्वपूर्ण विभाग हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री के

Sports - कोचों को मिलेंगे फ्री टैबलेट और इंटरनेट कनेक्शन

 जागरण संवाददाता, अंबाला : प्रदेश के सभी कोच और स्टेडियमों को नया तोहफा दिया जाएगा। कोचों को जहां विभाग की ओर से टैबलेट तो स्टेडियमों में हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना खेल निदेशालय की ओर से योजना तैयार कर ली गई है। बाकायदा निदेशालय की ओर से इसके लिए एक बजट की रूपरेखा तैयार कर ली है। खेल विभाग के मंत्री ने योजना को मंजूरी दे चुके हैं। खेल विभाग की ओर से प्रदेश के सभी कोचों को टैबलेट देने के लिए योजना है। प्रदेश में कुल कोच करीब 1180 है जो अलग-अलग खेलों से संबंधित है। इन कोचों को टैबलेट दिए जाने के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन भी दिया जाएगा। टैबलेट दिए जाने का मुख्य मकसद विभाग का स्टेडियमों में चलने वाले खेलों के बारे आलाधिकारियों को मिनट टू मिनट हर प्रकार की जानकारी अपडेट करना है। स्टेडियम में कोई भी खेल या अन्य कोई प्रोग्राम होता है तो उसकी जानकारी भी कोच को अपने टैबलेट के जरिए आलाधिकारियों को दिखानी होगी। सूत्रों के मुताबिक विभाग ने पूरी योजना तैयार करके खेल

AAJ KA VICHAR


अफसरशाही का शिकार हुए मंत्री रामबिलास शर्मा

ईश्वर धामु(चंडीगढ़):हरियाणा की भाजपा सरकार में बैठे मंत्री भी अब तो अफसरशाही से काफी परेशान होने लगे हैं। हालात यंहा तक पहुंचे हुए हैं कि कोई भी वरिष्ठ अधिकारी किसी भी मंत्री का कहना मानने को तैयार नहीं है। अगर कोई मंत्री अपनी चलाने की कौशिश करता है तो अधिकारी का तुरन्त जबाव होता है कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री से बात कर लेंगे। इस पर मंत्री चुपी साध लेते हैं। लब प्रदेश के मंत्रियों को अधिकारी भाव नहीं दे रहे हैं तो विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की स्थिति का सीजता से अनुमान लगाया जा सकता है। भाजपा सरकार को अब आधा साल बीत रहा है और सरकार अधिकारियों पर नकेल कसने में पूर्णतया नाकाम रही है। हालांकि अधिकारियों के रवैये को लेकर मंत्री और विधायकों की शिकायतें बार बार मुख्यमंत्री के पास पहुंच रही है और यह मुद्दा भाजपा के प्रदेश प्रभारी के सम्मुख भी कई बार उठ चुका है पर इसका कोई समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री खुद कई बार अधिकारियों को चेतावनी दे चुके हैं पर

हजारों कंप्यूटर टीचरों को नौकरी देने का रास्ता साफ

चंडीगढ़। हरियाणा में पिछले तीन माह से संघर्ष कर रहे पूर्व अस्थाई कंप्यूटर टीचरों को फिर से नौकरी दिए जाने का रास्ता साफ हो रहा है। सरकार ने इसके लिए रणनीति तैयार कर ली है। जिसे अगले सप्ताह अमली रूप दिया जा सकता है। सरकार ने संघर्षरत कर्मचारियों को नौकरी प्रदान किए जाने का मन बना लिया है। बुनियादी ढांचे के अभाव में योजना सिरे नहीं चढ़ पाईहरियाणा की पूर्व हुड्डा सरकार ने अगस्त 2013 में प्रदेश के स्कूलों में कंप्यूटर लगाने तथा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आउटसोर्सिंग के आधार पर कंप्यूटर अध्यापक भर्ती करने का ठेका दिया था। तत्कालीन सरकार ने नोएडा की श्रीराम न्यूओरीजन प्राईवेट लिमिटेड, दिल्ली की ट्रांसलाइन प्राईवेट लिमिटेड तथा चंडीगढ़ भूपिंद्रा एसोसिएट्स को हरियाणा के स्कूलों में कंप्यूटर लगाने तथा अध्यापकों को भर्ती करने का ठेका दिया था। जिसके चलते संबंधित कंपनियों ने प्रदेश में 2852 कंप्यूटर शिक्षकों को भर्ती करके विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करना शुरू किया था। बुनियादी ढांचे के अभाव में सरकार की यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई और संबंधित कंपनियों ने कंप्यूटर शिक्षकों को दिए जाने वाले वेतन एवं भत्तों की अदायगी पर रोक लगा दी। इस विवाद के चलते 19 जनवरी

गोली का खेल!

एक आदमी नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने गया। जब नाई उसके चेहरे पर ब्रश से बढ़िया क्रीम से उतना ही बढ़िया झाग बना रहा था तो उस आदमी ने अपने चेहरे के पिचके गालों की ओर इशारा करते हुए बोला, "मेरे गालों के इस गड्ढे के कारण दाढ़ी बढ़िया नहीं बन पाती और कुछ बाल छूट जाते हैं।" आगे से नाई बोला, "कोई बात नहीं, मेरे पास इसका इलाज है।" उसने पास के दराज में से लकड़ी की एक छोटी से गोली निकाली और उसे देते हुए बोला, "इसे अपने मुँह में मसूड़ों और गाल के बीच रख लो।" उस आदमी ने वह गोली मुँह में रख ली

SHIKHA VIBHAG BANA EK PRYOGSHALA

शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बना दिया है ।हुड्डा ने जंहा नो से 12 क्लास पीजीटी को देकर 15 हजार पीजीटी भर्ती किये थे ।अब नई सरकार फिर से 6 से 10 मास्टर और C&V को देने जा रही है जिस से पीजीटी इतनी बड़ी संख्या में सरप्लस होंगे उन्हें किसी भी हालत में समायोजित नही किया जा सकता है ।हो सकता है अब हसला आंदोलन शुरु कर दे ।अधिकारियो को खुश करने की खातिर सी आर पी को साल भर चलाने की बात भी सुनी जा रही है जो अनुचित है ।फिर अच्छा परिणाम न आने पर टीचर पर कारवाही को कोई औचित्य नही बनता है ।इसके लिए पहली से 12 वी तक सलेबस बदलने की जरूरत है ।पहली से आठवी तक के सेमस्टर खत्म करने से ज्यादा जरूरी था कि आठवी कक्षा बोर्ड की हो ।हर स्तर पर विरोधा भाष देखने को मिलता है ।पांच हजार से ज्यादा मिडल हेडमास्टर बनाये गए है मगर उनको कोई अधिकार नही दिए गए है ।जिस से उस पद का कोई महत्व ही नही है ।एक कैम्प्स में चलने वाले स्कूल में मिडल हेड को अब तक DD POWER नही दी है ।हर बार कहा जाता है कि शिक्षक से शिक्षण के अतिरिक्त कोई कार्य नही लिया जाएगा मग़र सब पहले

सिर्फ परीक्षा से मिलेगी नियुक्ति!

अजमेर सरकारी सेवा में चयन के लिए होने वाली साक्षात्कार प्रक्रिया का महत्व अब संभवत: गौण हो जाएगा। किसी भी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा के अंक ही मुख्य आधार होंगे। बदलाव की यह कवायद शुरू हो गई है। संभवत: कॉलेज व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा में इसको प्रायोगिक तौर पर लागू किया जा सकता है। इसमें कामयाबी मिली तो अन्य परीक्षाओं में यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज व्याख्याता परीक्षा 2014 के लिए आवेदन भरवाए हैं। इसे एक पखवाड़ा बीत चुका है। आयोग अब तक इसका पाठयक्रम जारी नहीं कर पाया है। यह माना जा रहा है कि सरकार चयन के लिए होने वाली साक्षात्कार प्रक्रिया में बदलाव की इच्छुक है। इन्हीं कारणों के चलते पाठ्यक्रम अटका हुआ है। आयोग ने गत 12 जनवरी को कॉलेज व्याख्याता के लिए 1058 पदों के लिए रिक्तियां निकालीं। एकेडमिक अंक योग्यता का आधार नया

Wednesday, April 15, 2015

PSTET 2015 LIKELY TO BE HELD ON 1 AUGUST 2015

PSTET 2015 as per information Department of School Education of the Government of Punjab along with Punjab state government is going to announce Punjab TET-2015 notification on the 1st week of July 2015 and written exam is going to held on 1st august 2015

टीजीटी पाएंगे पीजीटी पद पर पदोन्नति

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स) के खाली पदों पर सीधी भर्ती का विरोध कर रहे टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स) की मुराद स्कूल शिक्षा विभाग जल्द पूरी करने के मूड में है। विभाग ने टीजीटी को पदोन्नत कर प्रमोशन कोटे के खाली पड़े साढ़े सात हजार पीजीटी के पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पदोन्नति के लिए पात्र शिक्षकों से दोबारा आवेदन मांगे गए हैं। पूर्व में काफी शिक्षकों के आवेदन न करने से मामला अटक गया था।1शिक्षकों के रुचि न दिखाने से विभाग ने सभी पद सीधी भर्ती से भरने के संकेत दिए थे। इससे टीजीटी के पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने सीधी भर्ती के विरोध में झंडा बुलंद कर दिया। शिक्षा मंत्री और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को शिकायत पत्र भी भेजे। इसे देखते हुए विभाग ने प्रमोशन कोटे के पीजीटी पद

हरियाणा में एससी, एसटी को प्रमोशन में आरक्षण

बाबा साहेब के 124 वें जन्मदिवस समारोह पर सीएम खट्टर का ऐलान, 2006 से होगा लागू अमर उजाला ब्यूरो रोहतक/कुरुक्षेत्र। अंबेडकर जयंती पर मंगलवार को रोहतक में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ का नया नारा दिया है। वहीं, कुरुक्षेत्र में अंबेडकर भवन के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि साल 2006 से प्रदेश के एससी और एसटी कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पदोन्नति में आरक्षण देने के लिए आंकड़े एकत्रित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास किया जाएगा और सरकार समाज में अंत्योदय योजना के

PGT DIRECT BHARTI NAHI HOGI

आने वाली पीजीटी भर्ती पर लग सकता है ब्रेक ।जिन सात हजार पदों को सीधी भर्ती से भरने के निर्णय लिया था ।अब विभाग उन पदों को टी जी टी से प्रमोशन करके भरने की तैयारी में है ।एम् ए में सेम विषय की शर्त भी हटा सकता है ।मास्टर वर्ग ने किया था जोरदार विरोध ।

CRP के दौरान सामान्य दिशा निर्देश-

CRP के दौरान सामान्य दिशा निर्देश-
1 विजिट वीक अपैल माह में ही पूरा कर लिया जाये बाद में गर्मी ज्यादा हो जाती है।
2 योगा की कक्षा प्रार्थना सभा के साथ ही लगाने का प्रयास करें।
3 अपनी कक्षा के अनुसार crp मोडुएल का प्रयोग करें।
4 गतिविधियों के संचालन के लिए पहले से ही साप्ताहिक टाइम टेबल बना लेना चाहिए।
4 crp के दौरान वर्कबुक पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए जिसमें बच्चों के लिए विशेष गतिविधियाँ हैं।
5 प्राइमरी व अपर प्राइमरी के लिए 'नन्हें कदम विज्ञान की ओर' पुस्तक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए।
6 crp के दौरान बच्चों में सामान्य दिनचर्या के प्रति जागरूकता पैदा करने वाली चर्चा नियमित रूप से की जाये।
7 छोटे बच्चों के लिए 'स्टोरी टेलिंग' गतिविधि अवश्य करवाएं।

Pension - 32 लाख लोगों पर असर डालने वाली पेंशन स्कीम पर रोक


 अमर उजाला, दिल्ली 32 लाख लोगों पर पड़ेगा असर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इस महीने से 1000 रुपये की न्यूनतम पेंशन स्कीम को निलंबित कर दिया है। इसका सीधा असर देश के 32 लाख पेंशनभोगियों पर पड़ेगा। यह स्कीम सितंबर, 2014 से शुरू हुई थी और इसके तहत 1000 से कम पेंशन पाने वालों की पेंशन बढ़ा कर 1000 रुपये प्रति महीने कर दी गई थी। इस स्कीम को रोक दिए जाने के बाद पेंशनभोगी पहले की दर से ही पेंशन हासिल कर सकेंगे। ईपीएफओ ने अपने फील्ड दफ्तरों को जारी सर्कुलर में कहा है कि सरकार की ओर से इस स्कीम को 31 मार्च से आगे जारी रखने के संबंध में कोई निर्देश न मिलने की वजह से इसे निलंबित कर दिया गया है। सितंबर से हुई थी शुरू पिछले साल 19 अगस्त को जारी सरकारी अधिसूचना के

Tuesday, April 14, 2015

प्रेरणादायक कथा :पिज्जा

प्रेरणादायक कथा ::
---------------------पिज्जा------------------------
पत्नी ने कहा - आज धोने के लिए ज्यादा कपड़े मत निकालना…

पति- क्यों??

उसने कहा..- अपनी काम वाली बाई दो दिन नहीं आएगी…

पति- क्यों??

पत्नी- गणपति के लिए अपने नाती से मिलने बेटी के यहाँ जा रही है, बोली थी…

पति- ठीक है, अधिक कपड़े नहीं निकालता…

पत्नी- और हाँ!!! गणपति के लिए पाँच सौ रूपए दे दूँ उसे? त्यौहार का बोनस..

पति- क्यों? अभी दिवाली आ ही रही है, तब दे देंगे…

पत्नी- अरे नहीं बाबा!! गरीब है बेचारी, बेटी-नाती के यहाँ जा रही है, तो उसे भी अच्छा लगेगा… और इस

Monday, April 13, 2015

MIS - अब यूनिक आईडी नंबर से मिलेगा छात्रों का स्कूली रिकॉर्ड, मिलेगी सारी डिटेल


पानीपत| सरकारीस्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों की पहचान यूनिक
आईडी से होगी। छात्रों को एडमिशन के समय रजिस्ट्रेशन नंबर
दिया जा रहा है। 15 अंकों का यह रजिस्ट्रेशन नंबर छात्र का
यूनिक आईडी होगा। एडमिशन के दौरान मिलने वाले इस नंबर को
शिक्षा विभाग की वेबसाइट में फीड किया जा रहा है। इस यूनिक
आईडी के आधार पर ही छात्र को स्कॉलरशिप, मिड-डे मील तथा
सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष ग्रोवर ने बताया कि
स्मार्ट एजुकेशन सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए मॉनीटरिंग
इन्फॉरमेशन सिस्टम (एमआईएस) योजना के तहत शिक्षा विभाग
बच्चों को यूनिक आईडी नंबर दे रहा है।

CHANDIGARD DOCUMENT VERIFICATION ME REQUIRED DOCUMENTS JO LE JANE HAI


RAJASTHAN ME DA 6% BADA

जयपुर राजस्थान के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने मंहगाई भत्ता (डीए) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में सोमवार को वित्त विभाग ने आदेश जारी किए। अब कर्मचारियों को मूल वेतन पर 107 की जगह 6 फीसदी बढ़कर 113 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे करीब सात लाख अधिकारी-कर्मचारी और तीन लाख पेंशनर्स लाभांवित होंगे। वित्त विभाग के अनुसार यह डीए 1 जनवरी 2015 से लागू होगा। 1 जनवरी 2015 से लेकर 31 मार्च तक की भत्ते की राशि को कार्मिकों के सामान्य निधि कोष (जीपीएफ) में जमा किया जाएगा । साथ ही जो भत्ता बनता है वह 1 अप्रैल 2015 से कर्मचारी को जुडकर

मैं एक शिक्षक हूँ :FB SE

धर्मबीर कौशिक
मैं एक शिक्षक हूँ,कोई गुलाम नहीँ तानाशाही का,,
मुझे अपना फ़र्ज़ निभाने दे,आदेश ना दे अपनी मनचाही का,,

मैं चुप हूँ अभी,क्योंकि मैने सहनशीलता को समझा है,,
हर वेग को रोकने की मुझमे क्षमता है,,
ज्वालामुखी जाग गया तो,प्रलय आ जायेगी,,
इतिहास गवाह है,कई सरकारों ने मुझे परखा है,,,

मुझे वंचित ना कर,मेरे अधिकारों से,,
गलत है तेरी बदलाव निति,मेरे विचारों से,,
शिक्षा निति को,बुलेट ट्रेन बनाने की,कोशिश ना कर,,

ANIL VIJ NE KAHA COMPUTER TEACHERS KI MAANG JAYAJ

ताजा खबर-- अनिल विज के साथ कम्प्यूटर टीचर्स की बैठक समाप्त। विज ने कहा टीचर्स की मांग जायज। पहले भी साथ था अब भी साथ हूँ। कहा टीचर्स की योग्यता पूरी है और मेरिट के आधार पर इनका चयन हुआ था। अब दोबारा भर्ती का सवाल नही होता। उसने कहा सरकार के सामने टीचर्स का पक्ष खुद अनिल विज रखेंगे। 17 अप्रैल की बैठक में अनिल विज रखेंगे टीचर्स का मजबूती से पक्ष। धन्यवाद

A TOUCHING STORY FROM FB

हर सुबह मैं जागिंग के लिए जाता तो एक अंकल आंटी को पार्क के कोने वाले बैंच पर गुमसुम बैठा देखता... शुरू शुरू मे तो मेरा ध्यान उनकी तरफ नही गया लेकिन जब भी मै उनके करीब से दौड़ते हुए गुजरता तो महसूस करता कि वो मुझसे कुछ कहना चाहती हैं... आखिरकार जागिंग करने के बाद एक दिन मै उनके पास बैंच पर जा बैठा परिचय के बाद पता चला कि उनका एक बेटा है जो कि दूसरे शहर मे रहता है और खर्चा पानी भेजता रहता है अंकल भी सरकारी नौकरी से रिटायर है उनकी भी पेंशन आती है गुजर बसर अच्छे से हो जाता है... जब मै उठकर चलने लगा तो आंटी बोली-- बेटा, मेरा एक काम कर दोगे..? मैने कहा हाँ हाँ क्यों नही.. आंटी बोली--बेटा फोन तो तेरे अंकल ने ला दिया लेकिन हमें फेसबुक अपलोड करना नही आता तुम कर दो ना प्लीज... और हाँ एक सुन्दर सी किसी हिरोइन की तस्वीर भी डाल देना जिसको आजकल के लडके ज्यादा पसंद करते है। मै

COMPUTER TEACHERS KO MILA KUCH MANTRIO KA SATH


AB GARIB BACCHO KA KYA HOGA


AB BACCHE BHI OFFICE JA SAKENGE


Happy Garmi

कमबल और रजाई को
अब कर दो माफ,
कूलर और ए.सी.को
अब कर लो साफ,
पसीना छूटेगा अब
दिन और रात,
दोनों वक्त नहाने से ही अब
बनेगी बात,
अपनी Nature में भी
रखना नरमी,
मेरी तरफ से आप सभी को
'Happy Garmi'

PRIVATE HOSPITAL BHI RTI KE DAYRE ME

नई दिल्‍ली (11 अप्रैल): यह खबर आपके लिए जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि देश के मुख्य सूचना आयोग ने केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वो प्राइवेट अस्पतालों को आरटीआई के तहत लाएं और ये तय करें कि प्राइवेट अस्पताल मरीज को उसके मेडिकल रिकॉर्ड के बारे में रोजाना पूरी जानकारी दें। प्रभात कुमार नाम के शख्‍स के पिता कैलाश प्रसाद सिंह का इलाज दिल्ली के बहुत बड़े नामी अस्पताल में चल रहा था। प्रभात बताते हैं कि सिर्फ बीस लाख के तो टेस्ट कराए थे अस्पताल ने, लेकिन इनके पिता बच नहीं पाए। प्रभात ने अस्पताल से आरटीआई के तहत कुछ जानकारियां मांगी तो अस्पताल ने सीधे इनकार कर दिया। दिल्ली के उस नामी प्राइवेट अस्पताल का दावा था कि हम आरटीआई के तहत जानकारी नहीं देते क्योंकि इसके दायरे में

जेबीटी को मिल सकती है जल्द नियुक्ति

दयानंद शर्मा, चंडीगढ़19870 चयनित जेबीटी उम्मीदवारों में से उनको जल्द नियुक्ति की सौगात मिल सकती है जिन्होंने एचटेट की परीक्षा 2011 में पास की हुई है। दरअसल वर्ष 2011 में हुई एचटेट परीक्षा की वीडियोग्राफी हुई थी और इसी को आधार बना कर हाईकोर्ट में कई उम्मीदवारों ने याचिका दायर की। एचटेट-2011 पास कर चयनित हुए जेबीटी उम्मीदवारों ने याचिका में कहा कि महासिंह केस में पारित आदेश की शिक्षा विभाग द्वारा गलत व्याख्या की जा रही है। 1 महासिंह केस में डिवीजन बेंच ने सिर्फ उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार साइंटिफिक वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति देने का आदेश दिया था न कि सभी चयनित जेबीटी उम्मीदवारों के थम्ब इम्प्रेशन का आदेश दिया है। 2011 में आयोजित एचटेट में सभी उम्मीदवारों की बकायदा वीडियो रिकार्डिग हुई थी जिससे साफ पता चल सकता है कि कौन व्यक्ति परीक्षा दे रहा है और नियुक्ति कौन ले रहा है। ऐसे में किसी

Saturday, April 11, 2015

Rohtak : रेशनेलाइजेशन के तहत शिक्षकों की ड्यूटी

रोहतक | शिक्षाविभाग द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रेशनेलाइजेशन नीति लागू करने की योजना के तहत रोहतक जिले के सभी सरप्लस शिक्षकों की सूची मुख्यालय को सौंप दी गई है। जिले के कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां अभी भी शिक्षकों का बहुत अभाव हैं, कई स्कूल ऐसे हैं जहां आज तक विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति ही नहीं हो सकी। डिप्टी डीओ सुमित्रा वर्मा ने बताया कि जिले के हसनगढ़, ककराना, कलानौर और सांगाहेड़ा के सरकारी विद्यालयों में कई सालों से विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं। 1 अप्रैल से शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है इसलिए इस संबंध में मुख्यालय से रिपोर्ट आने तक जिला शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर ही शिक्षकों की ड्यूटी उन

हरियाणा सरकार के अर्जित( Earned Leave) अवकाश के नियम

हरियाणा सरकार के अर्जित( Earned Leave) अवकाश के नियम
1. FD Hr. No. 11/30/87 -1Fr-II Dated
9.4.87 के अनुसार अध्यापकों को 20
अर्धवेतनिक अवकाश को बदले 10 दिन का
अर्जित अवकाश दिया जाता है । इससे
पहले के शेष अर्धवेतन अवकाश विधमान
नियमों के अनुसार लिए जा सकते है।
2. अध्यापकों को CSR Vol-1, Part I के
नियम 8.117 जिस वर्ष उच्चाधिकारियों
के आदेश अनुसार उन्हें Vacation का कोई
भाग लेने से रोका जाता है तो उन्हें
निम्नलिखित प्रकार से अर्जित अवकाश
देय होगा ।
जितने दिन Vacation नहीं ली /60

PARENTS KO CHECK KAEWA KE BATANA HAI MDM


जजों के फैसले गलत हों तो भी एफआईआर नहीं : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली | सुप्रीमकोर्ट ने अपने पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जस्टिस सीके प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग खारिज कर दी है। यह भी कहा, 'हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों के फैसले गलत हो सकते हैं, पर उन्हें चुनौती की अनुमति नहीं दे सकते। दे दी तो नतीजे खतरनाक हो सकते हैं।' 'आप' नेता वकील प्रशांत भूषण की जनहित याचिका पर पैरवी उनके पिता शांति भूषण कर रहे थे। कहा गया- जस्टिस प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट में रहते हुए दूसरी बेंच में पेंडिंग सिविल अपील अपनी बेंच में लाने आदेश दिए। प्रशांत भूषण ने एक दिसंबर 2014 को इसकी शिकायत की थी। इसमें जज के खिलाफ एसआईटी या सीबीआई जांच की मांग की गई थी। शेषपेज | 13 पर उसीवक्त केंद्र से यह मांग भी की थी कि प्रसाद को प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष पद से हटाया जाए। लेकिन जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस प्रफुल्ल सी. पंत ने याचिका खारिज कर

हनुमान जी के ये 5 मंत्र करते हैं असंभव को संभव

1. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हनुमान जो को इष्ट मानने वाले भक्तों को रोजाना उनकी पूजा-उपासना और पाठ करना चाहिए। अगर किसी कारणवश उन्हें समय नहीं मिलता हो, तो हनुमान जी के एक मंत्र का जाप 11 बार करना चाहिए। यह मंत्र है "ऊं हनुमते नम:"। इस मंत्र के जाप से पाठ नहीं करने की कमी भी पूरी हो जाती है। साथ ही बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।
2. हनुमान जी का साबर मंत्र एक ऎसा मंत्र है जो भक्त को सीधे उसकी पीड़ा उन तक पहुंचाता है और शीघ्र समाधान होता है। ध्यान रहे कि इस मंत्र का प्रयोग वही लोग करें जो खान-पान की अशुद्धता और अन्य बुराईयों से परे हों। हनुमान जी के शाबर मंत्र के कई प्रकार हैं जो अलग-अलग कार्यो के लिए हैं। इसलिए मंत्र और विधि-

9455 जेबीटी की ज्वाइनिंग का रास्ता साफ

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ट्रिन्यू) हरियाणा के 9,455 चयनित जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइनिंग का रास्त साफ हो गया है। प्रदेश सरकार ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इन शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी होंगे। ज्वाइनिंग केवल उन्हीं शिक्षकों की होगी जिनके फिंगर प्रिंट्स वेरिफिकेशन में सही आएंगे। इन शिक्षकों का चयन पूर्व की हुड्डा सरकार के कार्यकाल में हुआ था, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के चलते इनकी नियुक्ति नहीं हो सकी थी। मामला अभी भी हाईकोर्ट में चल रहा है और हाईकोर्ट राज्य सरकार को फिंगर प्रिंट्स वेरिफिकेशन के कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दे चुका है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने कहा कि विभाग जल्द वेरिफिकेशन के काम को पूरा करवा लेगा। वेरिफिकेशन होते ही शिक्षकों की नियुक्ति कर दी

JBT BHARTI ME HUI HAI BHARI GADBADI


TC GUPTA KA FATEHABAD DOURA

फतेहाबाद : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता चंडीगढ़ से फतेहाबाद आ रहे थे। टोहाना क्षेत्र में एक गांव है तलवाड़ा। उनकी नजर अचानक तलवाड़ा गांव के स्कूल पर पड़ी। बोले, गाड़ी इधर मोड़ लो। स्कूल के सामने बत्ती वाली गाड़ी रुकी तो स्कूल प्रशासन में अफरा तफ री मच गई। प्रधान सचिव सीधे स्कूल की दूसरी क्लास में गए। बोर्ड पर लिख दिया 72 जमा 58 और बोले इसका जोड़ करके बताओ। पहले तो बच्चे नजर झुकाए एक दूसरे की तरफ देखते रहे। टीसी गुप्ता ने एक बच्चे को खड़ा किया और कहा, तुम जोड़ करके दिखाओ। बच्चा उठा और उलटी साइड से जोड़ करना शुरू कर दिया। पहले 7 और 5 को जोड़ा। फिर 2 और 8 के जोड़ में उलझ गया। निरीक्षण यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कुछ बच्चों को फिर खड़ा किया और उनका तीन अलग-अलग ग्रुप

मेहमान बनकर आए थे, मेहमान बनकर ही लौटेंगे गेस्ट टीचर : गुप्ता शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का बयान

दो टूक ऐलान- जल्द हटाए जाएंगे प्रदेशभर के संबंधित शिक्षक
फतेहाबाद : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता का ताजा बयान खट्टर सरकार की मुसीबत बढ़ा सकता है। गुप्ता ने कहा, 'गेस्ट टीचर मेहमान बन कर आए थे, उन्हें मेहमान की तरह ही जाना होगा। सभी गेस्ट टीचर जल्द हटाए जाएंगे।' गुप्ता फतेहाबाद मंडी में गेहूं खरीद का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8,000 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), 2,000 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) 9,455 जूनियर बेसिक टीचरों (जेबीटी) की भर्ती जल्द की जाएगी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हल्फिया बयान दे रखा है कि जैसे ही अध्यापकों की रेगुलर भर्ती हो जाएगी, गेस्ट टीचरों को तुरंत हटा दिया जाएगा। प्रदेश में 15 हजार गेस्ट टीचर हैं। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड को पीजीटी टीजीटी की भर्ती के लिए अनुशंसा की हुई है। रही बात चयनित जेबीटी को नियुक्ति पत्र देने की, उनके अंगूठों के निशानों का मिलान करने की

COMPUTER TEACHERS KI JUNG JAARI

हर्ष कुमार सलारिया चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर शिक्षक बीते 82 दिन से सड़क पर हैं। प्रदेश की पूर्व सरकार ने तीन निजी कंपनियों के माध्यम से उन्हें नौकरी दी थी, लेकिन 20 महीने चली नौकरी में भी कंप्यूटर शिक्षकों को केवल 6 महीने ही वेतन मिला। वह भी दो बार हड़ताल करने केबाद। प्रदेश में नई सरकार आई तो नए बने मंत्रियों ने चुनाव से पहले कंप्यूटर शिक्षकों से किए वादे भुला दिए। भाजपा सरकार ने निजी कंपनियों की धांधलियों के मद्देनजर उनका कांट्रैक्ट खत्म कर दिया। कुल 2852 कंप्यूटर शिक्षक पंचकूला में हरियाणा शिक्षा सदन के बाहर 82 दिन से धरना दे रहे हैं। शिक्षकों की मांग है कि कंपनियों का कांट्रैक्ट खत्म कर दिए जाने केबाद शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अधीन लिया जाए। प्रदेश सरकार भी लगातार आश्वासन देती

DIVISION BENCH ME GAYE C&V TEACHERS


मनीष सिसोदिया के घर के बाहर गेस्ट टीचरों का प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को अस्थायी टीचरों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि अस्थायी टीचरों का हर साल रिन्यूअल होता है। इन टीचरों का कहना है कि हमें स्थायी किया जाए। जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक इन्हें नौकरी पर रखा जाए। दिल्ली में करीब दस हजार गेस्ट टीचर है। बीती 49 दिनों की केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में भी इन्होंने अनशन किया था। उस समय सरकार ने आश्वासन दिया था कि इन्हें निकाला नहीं जाएगा बल्कि परमानेंट किया जाएगा। इसके बावजूद अभी तक इन्हें परमानेंट नहीं किया गया है। इस वजह से इनमें आक्रोश है।

Friday, April 10, 2015

CHANDIGARH :Candidates Wise Schedule For Document Verification - NTT/JBT

List of Candidates Called For Document Verification (Merit Wise/Category Wise)- NTT/JBT

MDM KA KHARCH LIKHVANA HOGA SCHOOL DIWAR PAR

मिडडे मील (मध्याह्न भोजन योजना) के राशन में अब धांधली नहीं हो सकेगी। विभाग ने इसके लिए योजना तैयार की है। जिसके तहत मिड डे मील के तहत खर्च की गई राशि का ब्यौरा दीवारों पर अंकित करना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने वाले स्कूल इंचार्जों पर विभाग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए महानिदेशक मौलिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। विभाग का दावा है की ऐसा करने से मिड-डे मील में धांधली रुकेगी। बता दें कि पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिड डे मील योजना के तहत राशन दिया जाता है। ये किया जाएगा मिडडे मील योजना के अंतर्गत खर्च होने वाली राशि का पूरा ब्यौरा देना होगा। इसके लिए स्कूल की चार दीवार पर खर्च राशि अंकित की जाएगी। जिसमें विद्यार्थी की संख्या, योजना पर खर्च राशि का ब्यौरा होगा। इसी के साथ मिड डे मील का लोगो भी देना जरूरी होगा। वहीं मिड डे मील में क्या राशन तैयार किस दिया किया जाता है। ये भी देना जरूरी

JBT SE HEAD TEACHER PAR PROMOTION KE CASE MANGE GAYE


CHANDIGARH NTT-JBT शिक्षक भर्ती परीक्षा की मेरिट लिस्ट घोषित

 सुमित सिंह श्यौराण / अमर उजाला, चंडीगढ़ चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने नर्सरी टीचर्स (एनटीटी) और जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) शिक्षक भर्ती के लिए जनवरी और फरवरी में आयोजित लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट घोषित कर दी है। इससे पहले 07 अप्रैल को लिखित परीक्षा का रिजस्ट घोषित हुआ था। सप्ताह भर में ही नए शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने एनटीटी के 103 और जेबीटी के 489 पदों के लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी को को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। एनटीटी लिखित परीक्षा में करीब 2300 और जेबीटी परीक्षा में 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। डीपीआई (स्कूल) कमलेश कुमार ने बताया कि प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर

चंडीगढ़ JBT भर्ती में नवचयनित शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा

चंडीगढ़ JBT भर्ती में नवचयनित शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा व 15 दिन के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। TGT के परिणाम सप्ताह भर में जारी कर दिए जाएंगे.. कमलेश भादू। -डी पी आई (स्कूल्स) इससे पहले 07 अप्रैल को लिखित परीक्षा का रिजस्ट घोषित हुआ था। सप्ताह भर में ही नए शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने एनटीटी के 103 और जेबीटी के 489 पदों के लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी को को लिखित परीक्षा आयोजित की थी।

JALD HATENGE GUEST TEACHERS:TC GUPTA


JALD JAARI HONGE RUKE HUE ENROLLMENT NO.


GUEST RELATED CASE CWP No.2968 of 2015 (O&M) Seema Devi Vs. State of Haryana and others full order by high court

-1-
107-V
CWP No.2968 of 2015 (O&M)
Seema Devi Vs. State of Haryana and others
***
Present : Mr. Jasbir Mor, Advocate
for the petitioner.
Mr. D.S. Nalwa, Addl. A.G. Haryana.
Mr. Ravi Partap Singh, AAG, Haryana.
Mr. Jagbir Malik, Advocate
for the respondent No.6.
Mr. Girish Agnihotri, Sr. Advocate with
Mr. Arvind Seth, Advocate
Mr. Karan Kher, Advocate
Mr. Puneet Bali, Sr. Advocate with
Mr. Vibhav Jain, Advocate
Mr. T.C. Gupta, Principal Secretary, School Education
Department, Haryana
***
During the pendency of the present writ petition, many
petitions have been filed, few of them are writ petition bearing
Nos.4196, 4677, 5400 and 5415 of 2015, in which no written statement
has been filed despite State having availed two opportunities. In CWP

GUEST RELATED :Judgment Details For Case: CWP-2968-2015 SEEMA DEVI V/S STATE OF HARYANA AND ORS

Case Details For Case CWP-2968-2015
Diary Number1326609DistrictJIND
Category58.1-GOVT SERVICE (HY)Main Case Detail--
Party DetailSEEMA DEVI V/S STATE OF HARYANA AND ORS.
Advocate NameJASBIR MORList TypeURGENT
StatusPENDINGNext date01-MAY-2015
Miscellaneous Applications
CM-3082-CWP-2015     View Order Dated 09-03-2015IN CWP-2968-2015
CM-3083-CWP-2015IN CWP-2968-2015
CM-3380-CWP-2015IN CWP-2968-2015
CM-3381-CWP-2015IN CWP-2968-2015
CWP-2867-2015     View Order Dated 26-03-2015IN CWP-2968-2015
CWP-4196-2015     View Order Dated 11-03-2015WITH CWP-2968-2015
CWP-4677-2015     View Order Dated 25-03-2015IN CWP-2968-2015
CWP-5224-2015     View Order Dated 25-03-2015IN CWP-2968-2015
CWP-5400-2015     View Order Dated 25-03-2015IN CWP-2968-2015
CWP-5415-2015WITH CWP-5400-2015
Case Listing Details
Cause List DateList Type:Sr. No.BenchOrder Link
08-APR-2015URGENT:107HON'BLE MR. JUSTICE AMIT RAWALView Interim Order
25-MAR-2015URGENT:109HON'BLE MR. JUSTICE AMIT RAWALView Interim Order
18-MAR-2015URGENT:108HON'BLE MR. JUSTICE AMIT RAWALView Interim Order
09-MAR-2015URGENT:109HON'BLE MR. JUSTICE AMIT RAWALView Interim Order
04-MAR-2015URGENT:105HON'BLE MR. JUSTICE AMIT RAWALView Interim Order
20-FEB-2015URGENT:113HON'BLE MR. JUSTICE RAMESHWAR SINGH MALIKView Interim Order
Details of Copy Petition Applied in CWP-2968-2015
Petition Type/NoPetition DateApplied ByPetition Status
 Urgent:534107 10-APR-2015 Advocate/Clerk
SUNNY/ JASBIR
 Delivered
Judgment Details For Case: CWP-2968-2015
Party Detail: SEEMA DEVI V/S STATE OF HARYANA AND ORS.
Order DateOrder TypeBenchJudgment Link
08-APR-15Interim OrderHON'BLE MR. JUSTICE AMIT RAWALView Order
25-MAR-15Interim OrderHON'BLE MR. JUSTICE AMIT RAWALView Order
18-MAR-15Interim OrderHON'BLE MR. JUSTICE AMIT RAWALView Order
09-MAR-15Interim OrderHON'BLE MR. JUSTICE AMIT RAWALView Order
04-MAR-15Interim OrderHON'BLE MR. JUSTICE AMIT RAWALView Order
20-FEB-15Interim OrderHON'BLE MR. JUSTICE RAMESHWAR SINGH MALIKView Order