Monday, April 20, 2015

22 APRIL KO NCTE KI JAIPUR ME MEETING

प्रदेशके सभी विश्वविद्यालयों में बीएड, बीपीएड और एमपीएड का नया पाठयक्रम एक जैसा लागू करने की तैयारियां चल रही है। इसके लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में पत्राचार चल रहा है। साथ ही 22 अप्रैल को एनसीटीई द्वारा जयपुर में बैठक भी बुलाई जा रही है। वहीं चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीईटी) को बीएड और बीपीएड के दो वर्षीय पाठयक्रम को लागू करने के लिए शपथ पत्र भेज दिया है। नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन की गाइडलाइन पर सीडीएलयू ने बीएड कोर्स को दो साल करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। बीएड का पाठयक्रम यूजी बोर्ड से एप्रूवल हो चुका है। जिसे कि अब एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा। इसी प्रकार से एनसीईटी द्वारा बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन को भी नए सेशन से दो वर्षीय पाठयक्रम करने की गाइडलाइन भेजी जा चुकी है। एनसीटीई की 22

अप्रैल को जयपुर में मीटिंग हैं। इस मीटिंग में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के एजुकेशन फैकल्टी को बुलाया गया है। इसमें बीपीएड और बीएड के नए पाठयक्रम और दो वर्षीय कोर्स को लेकर चर्चा की जाएगी। रविंद्रपालअहलावत, चेयरमैन फिजिकल एजुकेशन विभाग, सीडीएलयू। पहले थे एक वर्षीय पाठ्यक्रम बीएडपहले एक वर्षीय पाठयक्रम था। कुछ महीने पहले ही एनसीईटी ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर नई गाइडलाइन के तहत बीएड और एमएड पाठयक्रम को दो वर्ष का कर दिया गया था। साथ ही सीटों की संख्या में कटौती और लेक्चरर के कुछ नए पदों को शामिल करने के आदेश जारी किए गए थे। इसी प्रकार से बीपीएड को भी दो वर्षीय पाठयक्रम में तबदील किया गया।

No comments:

Post a Comment