Monday, April 20, 2015

पहली से 8वीं तक खत्म होगा सेमेस्टर सिस्टम

हरिभूमि न्यूज. गोहाना (सोनीपत) सरकार अध्यापकों को केवल शैक्षणिक कायरें तक सीमित रखने तथा उनसे किसी भी प्रकार का गैर-शैक्षणिक कार्य न करवाने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गई। चुनाव विभाग द्वारा नियुक्त बीएलओ शिक्षकों को बीएलओ के कार्यभार से शीघ्र मुक्त कर दिया जाएगा। वित्तायुक्त और प्रधान सचिव ने संघ का यह सुझाव स्वीकार कर लिया कि कक्षा तत्परता कार्यक्रम केवल एक माह की बजाय इसकी उपयोगिता देखते हुए इसे पूरा वर्ष जारी रखा जाए। पहले देरी से किताबें आने तक एक माह तक कार्यक्रम जारी रहता था। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के
प्रदेशस्तरीय प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव टीसी गुप्ता से मिला। इस दो दिन की वार्ता में सहमति बनी कि सेमेस्टर सिस्टम कक्षा 1 से 8 तक इसी शैक्षणिक सत्र से समाप्त हो जाएगा, लेकिन इसे कक्षा 9 से 12 तक के लिए जारी रखा जाएगा। ऐसे में अब कक्षा 6 से 10 तक को स्कूल लेक्चरर नहीं पढ़ाएंगे, वे कक्षा 11 और 12 तक सीमित रहेंगे। कक्षा 6 से 10 तक का शिक्षण कार्य मास्टर और सीएंडवी टीचर ही करेंगे। इसी के मुताबिक प्रत्येक स्कूल में पदों की संख्या तय होगी।

No comments:

Post a Comment