Monday, April 20, 2015

CBSE NE NET EXAM ME KIYA BADLAV

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में एक बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब आवेदकों को आवेदन के वक्त परीक्षा के लिए चार शहरों का चयन करना होगा। इन्हीं में से किसी एक शहर में उन्हें परीक्षा देनी होगी। पहले परीक्षार्थी जिस जिले से आवेदन करते थे उसी जिले में परीक्षा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सीबीएसई ने यह कदम परीक्षा में नकल की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर उठाया है।
नेट-जेआरएफ परीक्षा 28 जून को सीबीएसई के तत्वावधान में राष्ट्रीय पात्रता एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा (नेट/जेआरएफ) परीक्षा 28 जून को होगी। अभ्यर्थी 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। व्याख्याताओं की भर्ती और शोधार्थियों को फैलोशिप के लिए सीबीएसई को नेट/जेआरएफ परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इस वर्ष 28 जून को करीब 84 विषयों के लिए परीक्षा होगी। सीबीएसई ने वेबसाइट पर सूचना अपलोड कर दी है।

No comments:

Post a Comment