Saturday, April 11, 2015

हरियाणा सरकार के अर्जित( Earned Leave) अवकाश के नियम

हरियाणा सरकार के अर्जित( Earned Leave) अवकाश के नियम
1. FD Hr. No. 11/30/87 -1Fr-II Dated
9.4.87 के अनुसार अध्यापकों को 20
अर्धवेतनिक अवकाश को बदले 10 दिन का
अर्जित अवकाश दिया जाता है । इससे
पहले के शेष अर्धवेतन अवकाश विधमान
नियमों के अनुसार लिए जा सकते है।
2. अध्यापकों को CSR Vol-1, Part I के
नियम 8.117 जिस वर्ष उच्चाधिकारियों
के आदेश अनुसार उन्हें Vacation का कोई
भाग लेने से रोका जाता है तो उन्हें
निम्नलिखित प्रकार से अर्जित अवकाश
देय होगा ।
जितने दिन Vacation नहीं ली /60

निकाल कर
15 से गुणा करेंगे यदि सेवा 10 वर्ष से कम है ।
20 से गुणा करेंगे यदि सेवा 10 वर्ष से अधिक
तथा 20 वर्ष से कम है ।
30 से गुणा करेंगे यदि सेवा 20 वर्ष से अधिक
है ।
परन्तु CSR Rule 8.59 Annexure-I (Part-I
Vol-II) Para(3) के अनुसार यदि कर्मचारी
को 15 दिन से अधिक
Vacation Avail करने से रोका जाता है तो
यह माना जाएगा कि उसने पूरी Vacation
ही ड्यूटी की है । CSR के नियम 8.148 के
अनुसार अन्य कर्मचारियों को अरित
अवकर्ष इस प्रकार मिलते है।
• प्रथम 10 वर्ष की सेवा पर कुल सेवा
काल का 1/24.
• अगले 10 वर्ष की सेवा पर कुल सेवा
काल का 1/18.
• 20 वर्ष से अधिक की सेवाकाल दे
दौरान कुल सेवाकाल का 1/12.
नोट : अर्जित अवकाश के बदले सेवानिवृति
के समय 300 दिन का वेतन दिए जाने का
प्रावधान है परंतु यदि वह समय पूर्व सेवा
निवृति लेता है तो उसे आधे अर्जित
अवकाशों के समान दिनों (अधिकतम 150
दिन ) का वेतन मिलेगा ।
Commuted Leave / Half Pay Leave:
ये अवकाश वर्ष मेन अर्धवेतन 20 मिल सकते
है। दिनांक 9.4.87 के बाद यह सुविधा
अध्यापकों को नहीं मिलती। ( नियम
8.119)
Leave Not Due
अध्यापकों के अलावा अन्य कर्मचारिओ
को ये अवकाश मिल सकते है यदि उनकी
Commuted Leave अथवा अर्धवेतन
अवकाश शेष न हो तो DDO अपनी संतुष्टि
पर Leave Not Due दे सकता है। बाद में ये
कर्मचारी के अवकाश खाते से काट ली
जाती है।
Extraordinary Leave
नियम 8.121 के अनुसार जब किसी की
छुट्टियाँ देय नहीं हो तो कर्मचारी को
उपर्युक्त नियम के तहत Extraordinary
Leave दी जा सकती है। इस अवधि का
वेतन नहीं दिया जाता।
• नियम 8.26, 8.27, 8.32 के अनुसार
अर्जित अवकाश किसी अन्य प्रकार के
अवकाश से पहेले या बाद में दोनों ओर लिए
जा सकते है ।
• नियम 8.114 व 8.115 के अनुसार कई
तरह की छुट्टी ली जा सकती है

No comments:

Post a Comment