Sunday, May 31, 2015

टूटती उम्मीदों के बीच गेस्ट टीचरों को एक माह की राहत

एक माह की राहत
टूटती उम्मीदों के बीच गेस्ट टीचरों को एक माह की और मोहलत मिल गई और साथ ही सरकार को अपना प्रबंध कौशल साबित करने के लिए अतिरिक्त अवधि भी। सरप्लस टीचरों के बारे में स्टेटस रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश करने में लगातार गफलत की स्थिति बनी रही, यह परिस्थितिजन्य थी या नियोजित, इस पर ध्यान देने से जरूरी बात यह है कि अब सरप्लस को अनिवार्य कैसे साबित किया जाएगा? स्टेटस रिपोर्ट के नाम पर तय तिथि को कोर्ट की कार्यवाही के अंतिम क्षणों में एडवोकेट जनरल ने सूचना दी कि 28 गेस्ट टीचरों की सेवाएं1 जून से समाप्त कर दी जाएंगी, शेष साढ़े तीन हजार के बारे में निर्णय के लिए समय मांग लिया गया। घटनाक्रम और सक्रियता से गेस्ट टीचरों के बारे में सरकार की नीति और नीयत का आभास तो होने लगा है। स्टेटस रिपोर्ट पेश करने की तिथि निकट आते ही सात हजार टीजीटी को पीजीटी के पद पर प्रमोट करने के लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन मांग लिए। शिक्षा मंत्री कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके कि टीजीटी को पदोन्नत कर पद रिक्त किए जाएंगे, उन पर अतिथि अध्यापकों को एडजस्ट किया जाएगा। मंत्री समूह की बैठक में भी ऐसा ही आश्वासन दिया गया था। बड़ी संख्या में गेस्ट लेक्चरर भी वर्षो से कार्यरत हैं, यदि शिक्षा विभाग ने

Promotion - मास्टरों की पदोन्नति से गेस्ट लेक्चरर होंगे सरप्लस

 चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सरप्लस मास्टर कैडर के गेस्ट टीचर्स को सरकारी शिक्षकों की पदोन्नति कर बचाना अतिथि लेक्चर्स के लिए भारी पड़ने वाला है। लगभग सात हजार मास्टरों के पदोन्नति के बाद लेक्चरर बनने पर गेस्ट लेक्चरर के 25 सौ पद सरप्लस होना तय है। पूर्व हुड्डा सरकार अपने कार्यकाल के दौरान सीधी भर्ती से लेक्चरर के काफी पद भर चुकी है। अब पदोन्नति कोटे के पद बचे हुए हैं, जिन्हें भाजपा सरकार भरने जा रही है। इससे गेस्ट की मुश्किलें जून के बाद बढ़ सकती हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने रेशनेलाइजेशन का काम 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान गेस्ट लेक्चरर की विषय अनुसार उपलब्धता व जरूरत की सूची भी तैयार की जाएगी। विभाग मास्टर से पदोन्नत होकर लेक्चरर बनने वालों को इसी सूची के अनुसार स्कूलों में ज्वाइनिंग देगा। इससे गेस्ट लेक्चरर के पद सरप्लस हो जाएंगे। चूंकि अभी

गेस्ट टीचरों का आंदोलन स्थगित सीएम ने दिया वेतन बढ़ाने, एडजस्ट करने का भरोसा


अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़ । हरियाणा के गेस्ट टीचरों ने शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक के बाद अपना आंदोलन मंगलवार तक स्थगित कर दिया है। सेक्टर 3 स्थित सीएम आवास में करीब एक घंटा चली बैठक सकारात्मक माहौल में हुई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कार्यरत गेस्ट टीचरों को समान काम-समान वेतन के तहत सेवा का आंकलन करने के बाद वेतन वृद्धि दिए जाने और अब तक आंदोलन के दौरान मारे गए गेस्ट टीचरों के परिजनों को अनुदान देने के अलावा आंदोलनरत गेस्ट टीचरों को समायोजित करने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने गेस्ट टीचरों के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है। गेस्ट टीचरों को समान काम-समान वेतन नीति के तहत वेतन बढ़ाने के लिए आगामी मंगलवार को पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में शिक्षा विभाग के निदेशक के साथ समीक्षात्मक बैठक बुलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने गेस्ट टीचरों के आंदोलन के दौरान अब तक विभिन्न परिस्थितियों में मारे गए गेस्ट टीचरों की सूची भी मांगी। गेस्ट टीचरों के प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान ने बताया कि बीते दस वर्षों में 70 गेस्ट टीचरों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने करनाल में गेस्ट टीचरों पर आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आन रोड सभी गेस्ट टीचरों को जल्द समायोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री की उक्त पेशकश से उत्साहित गेस्ट टीचरों ने अपना आंदोलन मंगलवार तक स्थगित करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही महेंद्रगढ़ में रविवार को शिक्षा मंत्री के आवास पर किया जाने वाला प्रदर्शन भी स्थगित कर दिया गया है।
बैठक में मौजूद हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री और प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान ने बताया कि आगामी मंगलवार को चंडीगढ़ में अपनी राज्य इकाई और जिला प्रधानों की बैठक बुलाने का फैसला किया है। इस बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
सरकार लेगी कानूनविदों से राय
मुख्यमंत्री खट्टर ने गेस्ट टीचरों के प्रतिनिधियों को बताया कि आगामी मंगलवार को शिक्षा निदेशक के साथ समीक्षात्मक बैठक के बाद 15 जून को राज्य सरकार कानूनविदों के साथ एक बैठक बुलाकर पूरे मामले का हल निकालने का प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ईएम, सीएम, एजी, सीनियर वकील और रिटायर्ड जज भी शामिल होंगे।
मारे गए गेस्ट टीचरों के परिजनों को मिलेगा अनुदान
करनाल में गेस्ट टीचरों पर दर्ज केस होंगे खारिज

अनशनकारी लैब सहायकों के आगे झुकी सरकार

भर्तियों में छूट और बकाया सैलरी जारी होगी•प्रमुख संवाददाता, चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार देर शाम हरियाणा राजकीय कंप्यूटर लैब सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र पाल पियोंत व अन्य संघ के सदस्यों को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त करवा दिया। सरकार ने वायदा किया है कि किसी भी लैब सहायक को बेरोजगार नहीं रहने दिया जाएगा और उनके पिछले 20 महीनों का बकाया वेतन 10 जून तक दे दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने भविष्य में होने वाली भर्तियों में प्रभावित 2262 लैब सहायकों को भर्ती में विशेष छूट देने का भी भरोसा दिया है। इस मौके पर शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा और मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव भी मौजूद थे। यादव दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे लैब सहायकों के संपर्क में थे और अस्पताल में भर्ती बीमार लैब सहायकों से मुलाकात भी की थी। सीएम ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया

GUEST TEACHERS KI KAL HUI CM,EM SE MULAKAT



समान काम समान वेतन पर सरकार द्वारा दिए गए वेतन वृद्धि को आंकलन करके बढ़ाया जाएगा गेस्ट टीचरों का वेतन - सीएम
क़ानूनी पहलुओं पर विस्तार से हुई चर्चा ।
मंगलवार को क़ानूनी पहलुओं व पालिसी की समीक्षात्मक मीटिंग होगी शिक्षा सदन में डायरेक्टर के साथ ।
15 जून को होगी कानून विदों के साथ समीक्षा ।
ईएम सीएम व एजी के अलावा सीनियर वकील व रिटायर्ड जज भी हो सकते है शामिल ।
आर्थिक अनुदान देने के लिए मृतक गेस्ट टीचरों की मांगी सूचि।
भर्ती में छुट के प्रस्ताव को गेस्ट टीचरों ने सिरे से नकारा ।
करनाल में गेस्ट टीचरों पर आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे होंगे वापिस ।
ओन रोड गेस्ट टीचर सीघ्र होंगे समायोजित ।
कल महेंद्रगढ़ में होने वाले आंदोलन को किया स्थगित ।
मंगलवार को स्टेट बॉडी व जिला प्रधानों की चंडीगढ़ में बुलाई दोबारा ।
आगामी आंदोलन की रुपरेखा करेंगे तैयार ।
राजेन्द्र शास्त्री - प्रदेश अध्यक्ष
अजय लोहान - प्रदेश प्रवक्ता - हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ

FIVE YEAR REGULARISATION POLICY IN HIMACHAL PRADESH


Saturday, May 30, 2015

JUGAD TECHNOLOGY


Expected DA DR from July-2015 @ 118%-119%

Expected DA DR from July-2015 @ 118%-119%: AICPIN released for April-2015 As speculated in last month with March, 2015 AICPIN the Expected DA will be 119% from July, 2015 with small variation in second half of current half yearly. And as per Press Release by Labour Bureau the All India Consumer Price Index for Industrial Worker (CPI-IW) for April, 2015 increased by 2 points and pegged at 256. The 6% increase in future DA/DR from July, 2015 means DA/DR will be 119% from July, 2015 can expect after April, 2015 CPI-IW Index.

लैब सहायको का आमरण अनसन खत्म पर धरना रहेगा जारी ,मुक्यमंत्री ने जूस पिला कर अनसन तुड़वाया


JIN TEACHERS KA RESULT 50% HAI UNKO 1 JUNE SE 30 JUNE TAK LENI HOGI EXTRA CLASS


B.Ed - 12वीं पास करें बीएड नई दिल्ली :

 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को इस अकादमिक वर्ष से शिक्षक बनने के लिए सीधे बीएड का कोर्स करने का विकल्प उपलब्ध होगा। इसके लिए देशभर में स्नातक स्तर पर ‘बीए-बीएड’ और ‘बीएससी-बीएड’ पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। एक साथ बीएड-एमएड की व्यवस्था भी शुरू : इसी तरह स्नातकोत्तर स्तर पर तीन साल के एक ही विशेष कोर्स से बीएड और एमएड करने की भी व्यवस्था शुरू हो रही है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने में भी इन प्रयासों से मदद मिल सकेगी। मानव संसाधन विकास मंत्रलय में स्कूल शिक्षा सचिव वृंदा स्वरूप के मुताबिक अध्यापक शिक्षण व्यवस्था में इस वर्ष काफी आमूल परिवर्तन किए गए हैं। दूरस्थ शिक्षा बीएड पाठ्यक्रमों पर रोक : दूरस्थ शिक्षा के तहत होने वाले बीएड पाठ्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। वृंदा कहती हैं कि बदलावों के पीछे मूल विचार है कि शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार आए। चार साल का है पाठ्यक्रम जहां स्नातक स्तर से विशेष तौर पर एकीकृत पाठ्यक्रम शुरू कर छात्र को सिर्फ चार साल में ही बीए या बीएससी और बीएड दोनों करने की सुविधा मिल सकेगी। यह पाठ्यक्रम चार साल का है। इसके अलावा स्नातकोत्तर स्तर पर इंटिगेट्रेड पीजी पाठ्यक्रम के जरिये छात्र को तीन साल में ही एक साथ बीएड और एमएड करने का विकल्प उपलब्ध होगा।

Friday, May 29, 2015

DISTRICT WISE AND SUBJECT WISE PROVISIONAL LIST FOR PROMOTION TO LECTURES

District Name Applied for Promotion in Employee ID Name of Candidate Father's Name Designation Present Place of Posting
Ambala Biology 90950 SURENDER KUMAHUKAM CHAND SSCIENCE MASTER GSSS, SHAHPUR NURHAD, AMBA
Ambala Biology 80814 Chanchal Kumari Sher Singh Science Mistress GHS Kardhan Ambala
Ambala Biology 90788 Krishan Kumar Amar Nath Science Master (Sc Govt. Middle School (Dalipgarh) A
Ambala Biology 90676 Gurdeep Kaur Karnail Singh Science Mistress GMS Ghasitpur Ambala City
Ambala Biology 80174 Sunil Agnihotri Baldev mitter Ag Science Master GSSS Majri Ambala
Ambala Biology 79882 VIVEK KUMAR SHUBH KARAN SCIENCE MASTER GSSS SAUNTA (AMBALA)
Ambala Biology 91168 Vina Kumari Mir Singh Science Master GMS Mohri AI (Ambala)
Ambala Biology 2046 Rama Sharma Balram Krishan S Science Mistress GHS, Saunda Ambala

कंप्यूटर शिक्षकों को 16वीं बार फिर आश्वासन -लैब सहायकों व कंप्यूटर शिक्षकों से मिले सीएम खट्टर के ओएसडी जवाहर लाल - नौकरी बहाली की माग को लेकर पिछले 132 दिन से बैठे हैं धरने पर


JIND DISTRICT DATA OF PROPOSED PROMOTION LIST

PGT Promotion List Jind :

Biology - 11
Chemistry - 18
Economics - 14
English - 71
Fine Art - 02
Geography - 06
Hindi - 54
History - 59
Home Science - 01
Math - 35
Music - 02
Ph.Education - 36
Physics - 05
Pol.Science - 61
Psychology - 01
Pub.Administration -01
Punjabi - 05
Sanskrit - 106
Sociology - 04

HAMARE SATHIYO KA HUA BHAVAY SAWAGAT:JAI SANGARSH JAI EKTA



धर्मबीर कौशिक कल सभी राज्य कार्यकारिणी सदस्य,जिला प्रधान और ब्लॉक प्रधान कल ठीक 1.30 बजे सुखना लेक चंडीगढ़ पहुंचे ये अति आवश्यक है । - राजेन्द्र शास्त्री प्रदेश अध्यक्ष

High Court : हरियाणा में बिना आधार कार्ड मिलेंगी सरकारी सुविधाएं, हाईकोर्ट ने जारी किये आदेश

 चंडीगढ़। हरियाणा में सरकारी सेवाओं को हासिल करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा। हरियाणा के स्कूलों में प्रवेश, स्कॉलरशिप व फीस में रियायत जैसी सुविधाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर की गई जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने के हरियाणा सरकार के आदेश को रद कर दिया। सुधीर यादव ने दायर की थी याचिका गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने विभिन्न सरकारी सुविधाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ समाजसेवी सुधीर यादव ने याचिका दायर की थी। जिसमें कहा गया था कि हरियाणा सरकार ने स्कूलों में छात्रों के प्रवेश, स्कॉलरशिप, फीस में रियायत आदि के लिए और अन्य सुविधाओं के लिए

HARYANA ME BHUMI REGISTRATION,INTKAL AND JAMABANDI REPORT ONLINE MILEGI

अच्छी खबर: हरियाणा में भूमि रजिस्ट्रेशन, इंतकाल या जमाबंदी की जानकारी अब से ली जा सकती है. वैबसाईट पर नवीनतम डाटा उपलब्ध हो  सके लिए यह व्यवस्था भी की गई है कि डाटा हर 15 मिनट के बाद अपडेट होता रहे। भूमि रजिस्ट्री होते ही उसकी फोटोकॉपी साईट पर उपलब्ध होगी. जमाबंदी, रजिस्टेशन, इंतकाल की नकल भी वैबसाईट से मिलेगी
http://jamabandi.nic.in/ 

GUEST TEACHERS KO MILA KHAP KA SAMARTHAN

खाप अतिथि अध्यापकों के समर्थन में उतरी। खाप ने कहा किसी भी कीमत पर रोजगार नहीं छिनने देगें। बडी से बडी कुर्बानी देने के लिए तैयार। कहा गया कि सरकार नागरिकों ने अपनी वोट से बनाई है। सरकार ने नागरिक नहीं बनाएं। खाप ने कहा सरकार अपना वायदा पूरा करें। विधानसभा में विशेष अध्यादेश ला कर पहली कलम से अतिथि अध्यापकों को पक्का करें।

AAJ RAAT RIHA HONGE HAMAARE JUJHARU SATHI

धर्मबीर कौशिक
 साथियो अब आप के पास एक महीने से ज्यादा का समय है ।इस बिमारी का परमानेंट इलाज करवाने का ।फिलहाल तलवार हट गई है मगर ये स्थाई समाधान नही है ।हाँ जो भी राहत मिली है वह सभी गेस्ट टीचर का एक होकर संघर्ष का परिणाम है उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है ।वरना सरकार तो इस इन्तजार में थी अबकी बार यूनियन में कोई फुट क्यों नही है ।।हम सभी आभार प्रकट करते है उन सभी साथियो का जिन्होंने जेल में रहकर भी अपने और हमारे जोश को ठंडा नही पड़ने दिया ।आज रात आठ बजे से पहले वह सभी साथी भी हमारे बीच में होंगे ,जो 12 दिन से जेल में थे ।अब हमारे आंदोलन में एक नई जान आएगी ।जल्दी ही अगली रणनीति का खुलासा खुद प्रधान राजेंदर जी करंगे ।।।

AAJ 29 MAY 2015 KO GUEST TEACHERS MAMLE KI UPDATE

4073 गेस्ट टीचर्स का मामला **

* हाईकोर्ट ने सरकार को दी एक महीने की मोहलत
* जवाब न देने वाले 28 गेस्ट टीचर होंगे टर्मिनेट
* टीचर्स सरप्लस हैं या नहीं सरकार तय करे
* 30 जून तक सरकार पूरी करे कार्यवाही
* सरकार देगी जवाब किस टीचर के पास वर्कलोड है किस के पास नही
* मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को

Thursday, May 28, 2015

AB VIBAG NE SURPLUS PGT KA RECORD MANGA


DOUBLE BENCH ME GUEST TEACHERS KO NAHI MILI RAHAT

Daya Nand Sharma
 हाईकोर्ट की एकल बेंच के आदेश की पालना करते हुए हरियाणा सरकार ने 4073 सरप्लस टीचर को हटाने का जो नोटिस जारी किया था उसके खिलाफ सरप्लस गेस्ट टीचर की अपील पर हाई कोर्ट की डिवीज़न बैंच ने कोई राहत नही दी।डिवीज़न बैंच ने मामला एकल बैंच पर छोड़ा ।बैंच ने कहा की जब उनको हटा दिया जाये तबी डिवीज़न बैंच में आना।सरकार को कोर्ट ने नियमित भर्ती न करने पर लगाई फटकार ज्ञात रहे कि 11 मई को हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार द्वारा गेस्ट टीचरों के प्रति नरम रूख पर कड़ा रवैया अपनाते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव को आदेश दिया था कि वो दो सप्ताह के भीतर 4073 सरप्लस टीचर को हटा कर हाईकोर्ट में रिपोर्ट दायर करे।

Wednesday, May 27, 2015

Hry - सिरसा के जिला एंव सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन हरियाणा सरकार के LR होंगे ।


HBSE - Reappear-Improvement Additional Paper Online Form for September 2015

HBSE - Reappear-Improvement Additional Paper Online
Form for September 2015

HBSE issued the schedule of online
filling of Re-appear,Improvement form for
September 2015 Exam.Online application form
link now available on BSEH official portal
www.bseh.org.in.The starting date of online
application is 23.05.2015 and the last date for
online application without late fee is
06.06.2015.The candidates are advised to fill their
online exam form as soon as possible to save
money as late fee.It is notable that HBSE
announced the Secondary and Senior secondary
result on 06.05.2015 of March 2015 exams of 2nd
Semester regular and 1st Semester reappear
students.A large of students got reappear in these
exams and want to appear in September 2015
exam.The detail of schedule are as under-
Important dates for reappear candidates of
Secondary and Senior Secondary class-

Without late fee-06.06.2015.
With late fee Rs.100/-= 07.06.2015 to 13.06.2015
With late fee Rs.300/-= 14.06.2015 to 20.06.2015

CHD ME NTT AND TGT DOCUMENT VERIFICATION SECHEDULE

Chd.
NTT & TGT Document verification schedule & Provisional Merit List cat.wise uploaded on website.To see click here
http://recruitment-portal.in/

SHIKSHA VIBAG BADHA SAKTA HAI AAPKI UMAR


सीमा देवी वाले केस की सुनवाई 29 मई को होगी ।।


Tuesday, May 26, 2015

EK GUEST TEACHER KA SAWAAL

Sameer Narula
 माननीय उच्च न्यायलय और जज महोदय जी से एक सवाल ये है कि जब सुप्रीम कोर्ट तक ने मृत्यु दंड दिया था और राष्ट्रपति जी ने भी मंजूरी दे दी थी तो उच्च न्यायालय ने फांसी देने में देरी होने के कारण उस फेसले को केसे बदल दिया था गेस्ट मामले में भी सुप्रीम कोर्ट के फेसले को बदला जा सकता है। हम भी 9-10 सालो से काम कर रहे है।अगर उनके लिए उच्च न्यायलय फेसला बदल सकता है तो हमारे लिए क्यों नही।

आधार कार्ड पर हरियाणा सरकार से जवाब तलबआधार कार्ड अनिवार्य करने को चुनौती

चंडीगढ़। विभिन्न सरकारी सुविधाओं के लिए आधार कार्ड को जरूरी बनाने के हरियाणा सरकार के फैसले को चुनौती संबंधी याचिका पर सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को जवाब के लिए दो दिन का समय दिया है। मामले पर 28 मई के लिए सुनवाई तय करते हुए जस्टिस आरके जैन ने हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया है। समाज सेवी सुधार यादव की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि स्कूलों में छात्रों के प्रवेश, छात्रवृत्ति की सुविधा, शुल्क रियायत आदि तमाम सुविधाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बना दिया गया है। हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों और राज्य भर में विभिन्न सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत लाभ उठाने में प्रवेश के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। याचिकाकर्ता के वकील प्रदीप रापडिया ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद हरियाणा सरकार

मैं गेस्ट टीचर्स के साथ हूं:EX CM

अमर उजाला ब्यूरो हिसार। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि मैं गेस्ट टीचर्स के साथ हूं। हमने तो 9 साल तक नौकरी दी आगे भी देते। भाजपा सरकार ने गेस्ट टीचर्स से पक्का करने का वादा किया था। अब भाजपा अपना वादा पूरा करे। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा सोमवार शाम हिसार के अर्बन इस्टेट में दलजीत पंघाल के पिता के निधन के बाद शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गेस्ट टीचर्स के लिए सरकार को समाधान निकालना चाहिए। भाजपा के नेताओं ने गेस्ट टीचर्स के धरनाें पर जाकर उन्हें पक्का करने का वादा किया था। अब भाजपा नेता मंत्री बन गए हैं वह अपना वादा निभाएं। भाजपा ने घोषणा पत्र में भी यह ऐलान किया था। लेकिन भाजपा नौकरी देना तो दूर लोगों का रोजगार छीन रही है। कंप्यूटर टीचर, लैब सहायक सहित कई अन्य विभागों के हजारों कर्मचारियों की नौकरी छीन ली है। अब गेस्ट

HARYANA BOARD 12TH CLASS DMC 28 MAY 2015 KO MILEGI


GUEST TEACHERS KE SAMARDHAN ME VIPAKH AAYA SATH


रैली करके बताने की क्या जरूरत है :- जब हम बाजार/पेट्रोल पम्प/रोजगार केंद्र/अनाज मंडी जायेंगे तब अपने आप ही हमे पता चल जायेगा कि अच्छे दिन आ गये हैं।


सिसोदिया जी ने दिल्ली के सेंट्रल पार्क में ओपन कैबिनेट की मीटिंग में कहा हम गेस्ट टीचर्स को परमानेंट करेंगे


BAHAN SUNITA AMAR RAHE


Monday, May 25, 2015

CBSE 12TH RESULT DECLARED TODAY ON 25TH MAY 2015 DOWNLOAD IT NOW

Class XII Exam Results 2015  -  Announced on 25th May 2015
              School Wise Results                                   
 
 Class X Exam Results 2015  -  To be announced on 27th May 2015

Friday, May 22, 2015

विभाग के सटीक फैसले जो शिक्षा में सुधार के लिए सहयोगी होंगे

विभाग के सटीक फैसले जो शिक्षा में सुधार के लिए सहयोगी होंगे।
 1 बिना सूचना के 7 दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले बच्चों का नाम काटो। उन्हें अलग रजिस्टर में ड्राप आउट की सूची में रखे। बिना ठोस कारन मासिक परीक्षा न देने वाले छात्रो को incentive scholarship का लाभ नही दिया जायेगा। रिजल्ट अपलोड न करने वाले मुखियाओं का वेतन रुकेगा। DDO को प्रमाण पत्र लेकर ही वेतन निकलना होगा। नीचे दिया हुआ पत्र पढे। आदेशार्थ T C GUPTA
 


Thursday, May 21, 2015

GUEST TEACHERS KRIPYA DYAN DE

 आदरणीय साथियो आज 4073 सरप्लस के बारे नोटिस जारी कर दिया गया है । इसका जवाब हमे अपने स्कूल के मुखिया को देना है । इसलिए कोई भी साथी किसी भी प्रकार से विचलित न और हमे इसका जवाब क्या और कैसे देना है इसके बारे हम अपने वकीलों से राय लेकर आपको कल 10 बजे तक जानकारी दे देंगे । इसलिए कोई भी साथी जवाब देने में जल्दबाजी न करे

NOTICE AND LIST OF SURPLUS GUEST TEACHERS OF MATH,SS,AND HINDI

OFFICE OF DIRECTOR GENERAL ELEMENTARY EDUCATION, HARYANA
(Plot No. 1B, Shiksha Sadan, Sector 5, Panchkula, Haryana.)
PUBLIC NOTICE
The Hon'ble Punjab and Haryana High Court while deciding the Civil Writ Petition
No. 6090 of 2010 titled as Tilak Raj and others V/s State of Haryana on 30.03.2011 has
directed that while it will be open to the State to extend the tenure of the guest teachers,
at all levels, such extensions shall not be beyond 31.03.2012. In fact, on the expiry of the
said date i.e. 31.03.2012, the services of all the guest teachers shall be understood to have
lapsed in terms of the present order and it will not be open for the State to continue any
such guest teacher in service.
In C.W.P. No. 7121 of 2010 titled as Arun Kumar V/s State of Haryana, upon the
asking of Hon'ble High Court, a time frame of 322 days was given by the Department for
recruitment of regular Primary Teachers (PRTs) and 434 days for recruitment of PGT's in
CWP No. 7082 of 2007 titled as Lt. Col. Naresh Ghai, Advocate V/s State of Haryana and
others. The State of Haryana filed SLP (Civil) No. 10818 of 2012 titled as State of Haryana
V/s Tilak Raj and others in the Hon'ble Supreme Court against the order dated
30.03.2011 passed in CWP No. 6090 of 2010 of the Hon'ble High Court. The Hon'ble
Supreme Court while deciding the SLP vide order dated 30.03.2012 has allowed the guest
teachers to continue till the arrival of the regular incumbents as per the schedule
submitted by the Department to function as they have been doing so far.

Reference Public Notice dated 22.05.2015; List of Surplus Guest Teachers working as Social Studies Masters, Mathematics Masters and Hindi Teachers in Govt. Schools of Haryana.

Wednesday, May 20, 2015

THOUGHT OF THE DAY


महाराणा प्रताप जयंती के अवसर हार्दिक नमन और आप सबको शुभकामनायें

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर हार्दिक नमन और आप सबको शुभकामनायें

नाम - कुँवर प्रताप जी (श्री महाराणा प्रताप सिंह जी)
जन्म - 20 मई, 1540 ई.
जन्म भूमि - कुम्भलगढ़, राजस्थान
पुण्य तिथि - 29 जनवरी, 1597 ई.
पिता - श्री महाराणा उदयसिंह जी
माता - राणी जीवत कँवर जी
राज्य - मेवाड़
शासन काल - 1568–1597ई.
शासन अवधि - 29 वर्ष
वंश - सुर्यवंश

AAJ KA OSHO VICHAR

भगवान पर जोर नहीं देता हूं,
भगवता पर जोर देता हूं।
भग वत्ता का अर्थ हुआ,
नहीं कोई पूजा करनी है,
नहीं कोई प्रार्थना,
नहीं किन्हीं मंदिरों में घड़ियाल बजाने है,
न पूजा के थाल सजाने है,
न अर्चना, न विधि-विधान, यज्ञ-हवन,
वरन अपने भीतर वह जो जीवन की सतत धारा है।
उस धारा का अनुभव करना है,
वह जो चेतना है, चैतन्य है।
- ओशो....

RE-APPEAR EXAM OF 12 CLASS IN JUNE 2015

जून में होंगे बारहवीं का रि-अपीयर एग्जॉम भिवानी( धर्मेंद्र यादव)।
 बारहवीं के उन लगभग 58 हजार परीक्षार्थियों के लिए सुकून भरी खबर है, जिनका एक विषय में रि-अपीयर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अगले महीने इन परीक्षार्थियों की पूरक परीक्षा (रि-अपीयर एग्जॉम) लेने की तैयारी कर ली है। बोर्ड के इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार की मुहर लगनी बाकी है। अब तक सभी तरह की पूरक परीक्षाएं अमूमन सितंबर महीने में होती रही हैं। रिजल्ट आते-आते नंवबर-दिसंबर महीना आ जाता है। इस वजह से खासकर बारहवीं के बच्चों को अगली कक्षा या कोर्सेज को लेकर काफी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है।

GPF STATSMENT KAR SAKTE HAI DOWNLOAD

GPF Statements : चण्डीगढ़, 19 मई - हरियाणा महालेखाकार (लेखा व हकदारी) चण्डीगढ़ द्वारा हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को वर्ष 2014-15 की सामान्य भविष्य निधि व ऋण लेखों की विवरणियां कार्यालय की वैबसाइट पर ई-प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। महालेखाकार श्री कर्ण सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यालय द्वारा हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को कुशल त्वरित व प्रतिष्ठïानुरूप सेवा प्रदान करने के लिए कागज प्रणाली के बजाए ई-प्रणाली के माध्यम से विवरणियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने सभी संबंधित अंशदाताओं/ऋणियों से अनुरोध किया है कि वे जून, 2015 मास के अंतिम सप्ताह में अपनी संबंधित विवरणियां अपने संख्या (पिन) के आधार पर कार्यालय की वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन कर्मचारियों के पास अपना पिन नहीं है, वो कार्यालय की वैबसाइट पर ‘कर्मचारी सूचना’ पर क्लिक करने के पश्चात ‘पासवर्ड फॉरगेट’ पर क्लिक करके मोबाइल संख्या, ई-सैलरी कोड व सामान्य भविष्य निधि लेखा संख्या का विवरण देने उपरांत वही पिन प्राप्त कर सकते हैं। यदि इस संबंध में कोई कठिनाई आती है तो कार्यालय की वैबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन वेब आधारित शिकायत निवारण पद्घति पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

POLICE KARVAHI SE AAHAT HU:ANIL VIJ


AB SABHI BJP VIDYAKO KE NIWAS PAR PARDARSHAN


COURT NE KAHA DIYA JAYE GUEST TEACHERS KO LABH


JANTER MANTAR PAR HOGA DHARAM PARIVARTAN


DAILY 6 TEACHERS JAIL ME BHI RAHENGE ANSAN PAR


Tuesday, May 19, 2015

CHANDIGARH TGT AND NTT KA RESULT HUA REVISE

गेस्ट पर लाठीचार्ज पर विज का ट्वीट ।। लाठीचार्ज से आहत हूं सबकुछ मेरे हाथ में नंही । मैं नंही हूं सारी सरकार ।।


Result of Entrance Test for Admission in 9th,11th Class of Kisan Model Schools,

2011 JBT FARZI THUMB IMPRESSION CASE ME STATUS REPORT MAANGI


GUEST TEACHERS KO 14 DIN KI NYAYIK HIRASAT

गेस्ट टीचर को भेजा जेल, राज्यमंत्री को दिखाए काले झंडे -
 जागरण संवाददाता, करनाल : सीएम सिटी में लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार किए गए 44 अतिथि शिक्षकों को पुलिस ने अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने तीन हजार अतिथि शिक्षकों पर मामले दर्ज किए हैं। दूसरी ओर इंद्री में बातचीत करने का समय नहीं देने से गुस्साए अतिथि अध्यापकों ने राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीएम कैंप आफिस की ओर बढ़ रहे अतिथियों पर सोमवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जबकि जवाब में अतिथियों ने पथराव किया। इसमें कई अतिथियों को चोट लगी तो पांच पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने 61 बाइनेम सहित तीन हजार अतिथियों पर धारा 148, 149, 186, 188, 283, 332 व 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार सुबह गिरफ्तार अतिथियों का मेडिकल कल्पना चावला मेडिकल कालेज में करवाया गया। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल

COMPUTER TEACHERS PAR PHIR HUA LATHI CHARGE

कंप्यूटर शिक्षकों पर फिर लाठीचार्ज
जागरण संवाददाता, पंचकूला : पिछले चार महीने से धरने पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों पर सोमवार को एक बार फिर पुलिस ने बर्बरता दिखाई। उसने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर जमकर लाठियां बरसाई और वाटर कैनन का प्रयोग कर खदेड़ा। पुलिस कार्रवाई में कई शिक्षक घायल हो गए।1सरकार के आश्वासनों से परेशान कंप्यूटर शिक्षक सोमवार को फिर सड़कों पर उतरे। शिक्षा सदन का घेराव करते हुए शिक्षकों की पुलिस के साथ कई बार झड़प हुई। दो बार शिक्षकों ने सदन के अंदर घुसने की कोशिश की, मगर भारी पुलिस बल के चलते नाकाम रहे। मगर शिक्षक पीछे नहीं हटे और शिक्षा सदन से आगे निकलते हुए वेला विस्टा चौंक पर पहुंच गए। करीब आधे पुलिस के साथ झड़प हुई, मगर शिक्षकों के आक्रामक तेवर को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ-साथ वाटर कैनन का प्रयोग भी कर दिया। पानी का बहाव इतना तेज था कि शिक्षक दूर-दूर जाकर गिरे। कई शिक्षक सड़क के डिवाइडर से जाकर लगे, तो कई सड़क पर घिसटते हुए दूर जा पड़े। प्रधान बलराम धीमान सहित करीब

KARNAL ME HUE ATYACHAR KO YAAD KAR RO PADI MAHILA GUEST TEACHER


AB DHARAM BADLA JAYEGA


GUEST TEACHERS NE NIKALA ROSH MARCH


GUEST TEACHERS KA AAGE KA PROGRAM

जींद - गेस्ट टीचेरों की हुई स्टेट बॉडी की अर्जेंट मीटिंग, लिए अनेक महत्वपूर्ण फैसले ।

गेस्ट टीचर जारी रखेंगे स्कूलों का पूर्ण बहिस्कार ।
कल से सुबह 9 से 5 बजे तक अनिश्चित काल के लिए बीजेपी के 47 mla के आवास का घेराव कर प्रदर्श करेंगे गेस्ट टीचर ।
31 मई से दिल्ली जंतर मन्त्र पर करेंगे आमरण अनशन शुरू ।
5 जून को गेस्ट टीचर करेंगे सामूहिक धर्म परिवर्तन ।
करनाल में गेस्ट टीचेरों पर झुटे मुकदमे दर्ज करने की करी आलोचना ।
अजय लोहान-HAAS22

GUEST TEACHERS KI CHINGARI BANEGI JAWALAMUKI


Monday, May 18, 2015

पदोन्नति में आरक्षण पर तनीं भौहें, उच्च न्यायालय जाने की तैयारी

 प्रदेश सरकार के निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय जाने की तैयारी में कर्मी कुरुक्षेत्र : प्रदेश सरकार की ओर से अनुसूचित जाति को पदोन्नति में आरक्षण की अधिसूचना आखिर सरकार ने जारी कर दी। प्रदेश सरकार की ओर से किए गए इस फैसले के साथ ही प्रदेश भर के सामान्य श्रेणी कर्मियों की भौहें भी तन गई। 15 मई को जारी अधिसूचना के आते ही कर्मियों ने फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले ही कुवि कर्मियों की एक कमेटी इस मामले पर नजर रखे हुए है। पिछले कई सालों से प्रदेश में अनुसूचित जाति कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का मुद्दा राजनीतिक असर का मामला रहा है। प्रदेश के कार्यालयों में कार्य करने वाले अनुसूचित जाति के कर्मचारी इसे अपना हक मानते हैं और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें पदोन्नति में आरक्षण प्रदान किया जाए। वहीं दूसरी ओर सामान्य श्रेणी और पिछड़ा वर्ग से आने वाले कर्मचारियों का कहना है कि आरक्षण का हक केवल एक बार है और पदोन्नति विभाग के तय नियमों

HTET/STET vediography केस की अगली तारीख 26 मई और JBT 2011 केस की तारीख 25 मई


गेस्ट टीचर्स पर पुलिसिया कहर

Satish Tyagi
"गेस्ट टीचर्स पर पुलिसिया कहर " सुबह अखबार हाथ में आया तो इस शीर्षक से पहली खबर पढ़ने को मिली । ये कहर मैंने हरेक सरकार में देखा और बतौर पत्रकार ऐसी घटनाओं को मौके पर कवर भी किया है । कल जिनकी सरकार के राज में यह पुलिसिया कहर बरपा है , उसके नेता विपक्ष में रहते हुए इसे "लोकतंत्र की हत्या ",मानव अधिकारों का हनन ", "पुलिसिया राज" , "अंग्रेज के राज से भी बदतर" सरीखा ज़ुल्म बताते हुए सरकार के इस्तीफे की मांग तक करते थे लेकिन आज सबकी जवान पर सत्ता का ताला लटका है । है कोई माई का लाल जो इस ज़ुल्म की निंदा करते हुए खुद सरकार से नाता तोड़े ? दशकों पहले डॉ लोहिया ने अपनी ही सोशलिस्ट पार्टी की सरकार को किसानों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर गिरा दिया था । "लाठी -गोली की सरकार नहीं चलेगी ,,नहीं चलेगी " यह नारा आज के सत्ताधारी कोंग्रसी सरकारों के दमन के खिलाफ लगाते थे लेकिन अब सत्ता को सांप सूंघ गया है । यह सैद्धांतिक दोगलापन विशुद्ध हरामीपन है । करनाल में गेस्ट टीचर्स पर ढाया गया पुलिसिया कहर इस सरकार का पहला पाप भी है और अपराध भी । मनोहर जी , अभी साढ़े चार साल शेष हैं आपकी सरकार के । आप राजनीतिक संस्कृति बदलने निकले हैं । लाठी -गोली और दमन की पुलिसिया संस्कृति को भी बदलिये । जिस सरकार में संवेदनशीलता और करुणा का अभाव हो उसे अनैतिक कहना भी गलत नहीं है । रामपाल काण्ड जैसा संयम यहाँ भी रखा जा सकता था कि नहीं ? खाकी का खौफ खत्म नहीं हुआ तो लोकतंत्र यूँ ही कराहता रहेगा । कुछ सोचिये और कीजिये ।

GUEST TEACHERS PAR HUA LATHI CHARGE


Friday, May 15, 2015

SHIKSHA ME HO RAHE NIT NAYE PARYOG


JUDGEMENT COPY OF CWP-346/2013 ANTIM KUMARI STATE OF HARYANA AND ORS.

CWP-346-2013 and others connected cases -1-
IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT CHANDIGARH
1. CWP-346 of 2013
Antim Kumari &Petitioner
 Versus
State of Haryana and others ---Respondents
2. CWP-9508 of 2013
Naveen Gulia
----Petitioner
Versus
State of Haryana and others
-----Respondents
3. CWP-789 of 2013
Monika and others
----Petitioners
Versus
State of Haryana and others
-----Respondents

AB NEW POLICY KE ACCORDING RAKE JAYENGE COMPUTER TEACHER AND LA


AB CRSU ME SABHI KAAM HONGE ONLINE

CRSU : अब सीआरएसयू होगा डिजिटल
 जागरण संवाददाता, जींद : चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। अब यूनिवर्सिटी में फीस भरने से लेकर परिणाम सभी ऑनलाइन ही होंगे। इसके लिए विवि प्रशासन ने हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के साथ प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर लिए हैं। बृहस्पतिवार को इस प्रस्ताव पर सहमति बनी और हस्ताक्षर हो गए। प्रगति के मार्ग पर एक कदम आगे बढ़ते हुए चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद ने हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के साथ डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. अवधेश कुमार शर्मा एवं एचकेसीएल की तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर समीर पांडे ने हस्ताक्षर किए। इस प्रस्ताव के अनुसार पूरे विश्वविद्यालय के कार्यकलापों जैसे दाखिला, फीस जमा कराना, सभी प्रकार के फार्म भरना, रिजल्ट आदि को इंटरनेट के द्वारा ही घर बैठे

12 महीनों में ऐसे होंगी सात परीक्षाएं

 शिक्षा विभाग ने स्कूल में हर महीने होने वाली मासिक परीक्षाओं का पूरे सत्र का शेड्यूल जारी किया है। इसके शेड्यूल के तहत सत्र के 12 महीने में से 7 महीने में मासिक परीक्षाएं होंगी। इसके अलावा एक छह मासिक और एक वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन महीनों में परीक्षा नहीं होंगी, उनमें अप्रैल, जून और दिसंबर महीना शामिल हैं। छह मासिक परीक्षा सितंबर व वार्षिक परीक्षाएं मार्च में होंगी। ये रहेगा शेड्यूल: विभाग के मुताबिक मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर और नवंबर की मासिक परीक्षाएं उस महीने के आखिरी हफ्ते में होंगी। इसके अलावा जनवरी और फरवरी महीने की मासिक परीक्षा महीने के तीसरे हफ्ते में आयोजित की जाएंगी। छह मासिक और वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के साथ विचार- विमर्श के बाद

PGT GUEST TEACHERS KI DETAIL DSE HARYANA NE MAANGI


Thursday, May 14, 2015

JALD MILEGI 9455 JBT TEACHERS KO NIYUKTI

Thu, 14 May 2015 06:27 PM (IST) जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने कहा कि इस बार परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा है। यह वाकई ¨चता की बात है। शिक्षक ये सोच कर न पढ़ाएं कि बच्चे को पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक चाहिए। बल्कि 60 प्रतिशत अंक का टारगेट लेकर पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आगामी 2 माह में नवनियुक्त 9455 जेबीटी शिक्षकों को ज्वाईन करवा दिया जाएगा। इसके बाद प्राथमिक स्तर पर पढ़ाई बाधित नहीं होगी। वह बृहस्पतिवार को गेहूं खरीद व मुआवजा वितरण बारे जायजा लेने आए थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। इसके लिए आगामी समय में चयनित 9455 शिक्षकों को ज्वाईन करवा दिया जाएगा। यह कार्य 2 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके उपरान्त वर्कलोड के अनुसार रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि

4073 SUPLUS GUEST TEACHER CASE NO. 6493 RAJKUMAR AND OTHERS VRS STATE OF HARYANA

आदरणीय गेस्ट साथियो हमारा जो 4073 सरप्लस का केस cwp नं 6493 Rajkumar and others versus state of haryana है उसके आर्डर की कॉपी डल गई है साथियो इसमें लिखा है कि डिपार्टमेंट को हमे पब्लिक नोटिस देना होगा उसके बाद हम 15 दिन में डिपार्टमेंट को जवाब देंगे और फिर 27 को सुनवाई होगी और तब तक यानि 27 मई तक सीमा देवी cwp नं 2968 का जो interim आर्डर है वो लागु रहेगा और सीमा देवी का interim आर्डर है स्टे इसलिए सरप्लस साथियो को भी 27 मई तक स्टे मिल गया है कोई भी साथी टेंशन व परेशान न रहे सत्यमेव जयते निवेदक एक गेस्ट टीचर

GUEST TEACHERS KO MILA SEVAKAAL VISTAR


15993गेस्ट टीचरों ने किया सरकार को फायदा

प्रदेशमें 15993 गेस्ट टीचर हैं। ऐसे में अगर हम 15993 गेस्ट की गुणा 15 हजार से करे तो ऐसे में मात्र एक महीने में गेस्ट टीचरों ने सरकार के 23 करोड़ 98 लाख 95 हजार रुपए बचाएं है। यहीं आकड़ा एक साल में 287 करोड़ 87 लाख 40 हजार का फायदा सरकार को पहुंचाया है। इतना ही 9 सालों में यह आकड़ा 2590 करोड़ 86 लाख 60 हजार पर पहुंच जाता है। गेस्ट टीचरों ने विरोध के साथ-साथ मानवता का कार्य भी किया है। उन्होंने पिछली वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गेस्ट टीचरों का पिछले 9 सालों से शोषण किया जा रहा है। गेस्ट टीचरों को मजदूर से भी कम वेतन दिया जाता था। आज भी सरकारी स्कूलों में नव नियुक्त नियमित अध्यापक की तुलना में औसतन 15 हजार कम वेतन पर काम कर रहे हैं।

CBSE RESULT 2015 WILL BE DECLARED 10th Result :20 May 12th Result :27 May


CANCELLATION NOTICE FOR VARIOS POSTS BY HSSC

HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION BAYS NO. 67-70, SECTOR-2, PANCHKULA-134151 (Web Site-www.hssc.gov.in)
 CANCELLATION NOTICE Consequent upon the directions issued by the Chief Secretary to Govt. Haryana vide letter no. 42/204/2014-5G.S-1, dated 29.04.2015, the under mentioned Advertisements and Notices/Corrigendum connected thereto, published in various Newspapers, which were under process are hereby cancelled by the Haryana Staff Selection Commission, Panchkula:- Sr. No. Advt. No. Cat. No. No. of Posts. Name of the Post/Deptt.
 1 5/2007 04 786 Canal Patwari, Irrigation Department
2 1/2010 09 01 Social Worker, Health Deptt. / ESI Health Care
 3 2/2010 06 10 Wireless Operator, Home Guard & Civil Defence Haryana
4 2/2010 11 03 Operation Theatre Assistant, ESI Health Care Deptt.
5 3/2010 01 38 Inspector (food & Supplies), Food & Supplies Deptt.
 6 3/2010 04 20 Wild Life Guard, PCCF Wild Life Panchkula
TO SEE FULL NOTICE CLICK BELOW
http://hssc.gov.in/writereaddata/PublicNotices/203_1_1_Cancellation_Notice.pdf

ALSO SEE

Cancellation Notice of Advertisement (Advertised by HSTSB)

अब 8612 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रद

राब्यू, चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने साढ़े आठ हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रद कर दी है। आयोग 35 हजार कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पहले ही रद कर चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुरूप कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जल्द नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए विभागों से खाली पदों का ब्योरा मांगा गया है। करीब 80 हजार अलग-अलग भर्तियां होनी हैं।1हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 8612 उन पदों पर भर्ती प्रक्रिया रद की गई, जिनके विज्ञापन पिछली हुड्डा सरकार के कार्यकाल में हरियाणा स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड ने निकाले थे। मनोहर सरकार पिछला कर्मचारी चयन आयोग और स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड दोनों ही भंग कर चुकी है। नए सिरे से भर्ती के लिए मनोहर सरकार ने अपनी पसंद का आयोग बनाया और भारत भूषण भारती को चेयरमैन नियुक्त किया
CANCELLATION NOTICE Consequent upon the directions issued by the Chief Secretary to Govt. Haryana vide letter no.42120412014-5G.S-1, dated 10.02.2015, and withdrawn of the requisition by the department, the under mentioned Advertisements -and Notices/Corrigendum connected thereto; (earlier advertised by the Haryana School Teacher Selection Board), published in various Newspapers which were under process are hereby cancelled by the Haryana Staff Selection Commission, Panchkula:- Sr. No. Advt. No. Cat. No. No. of Posts. Name of the PosUDeptt.- 1 . 1/2014 1to34 5765 Various posts of Post Graduate Teachers (PGT), H.E.S.-ll (Group B Services), Rest of Mewat Cadre & Mewat Cadre, Secondary Education Department, Haryana 2. 2/2014 1to6 1271 Various posts of Post Graduate Teachers (PGT), H.E.S.-ll (Group B Services), Rest of Mewat Cadre & Mewat Cadre, Secondary Education Department, Harvana. 3 3/2014 1to28 402 Various posts of Assistant Professors for DIETs/BlTEs/GETTIs&SCERT (Group B Services), H.E.S.-ll, Secondary Education Department, Haryana. 4. 4/2014 1to5 1274 Various posts of Trained Graduate Teachers (TGT), (Group C Services), Rest pf Mewat Cadre & Mewat Cadre, Elementary Education Department, Haryana. Dated, Panchkula the 12th May, 2015
TO SEE IN ORIGINAL CLICK BELOW
http://hssc.gov.in/writereaddata/PublicNotices/204_1_1_Cancellation.PDF

AAJ KA VICHAR

ये रास्ते ले ही जाएंगे.... मंजिल तक, तू हौसला रख,
कभी सुना है कि अंधेरे ने सुबह ना होने दी हो..!!

MASTER SE PGT PAR PROMTION KAR BACHAYE JAYENGE GUEST TEACHERS

मास्टर को लेक्चरर बना बचाए जाएंगे गेस्ट राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा की मनोहर सरकार सरप्लस गेस्ट टीचर्स को बचाने में जुट गई है। हाईकोर्ट के 4073 सरप्लस गेस्ट टीचर्स को हटाने का आदेश देने के बाद सरकार ने रास्ता निकालने के प्रयास तेजी से जारी कर दिए हैं। स्कूल कैडर में नियमित रूप से कार्यरत मास्टरों को पदोन्नत कर लेक्चरर बनाकर गेस्ट टीचर्स को बचाने की तैयारी चल रही है। मास्टर को लेक्चरर बनाने से स्कूल कैडर में लगभग सात हजार पद खाली होंगे। इससे गेस्ट टीचर्स सरप्लस नहीं रह जाएंगे। पद खाली होने पर सरकार हाईकोर्ट में नया शपथ पत्र देकर इन गेस्ट टीचर्स को बचा सकती है।1शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने यहां कहा कि स्कूल कैडर के मास्टरों को प्रोन्नत कर लेक्चरर बनाने से गेस्ट टीचर्स की नौकरी बच जाएगी। रामबिलास ने दावा करते हुए कहा कि वे एक भी गेस्ट की नौकरी नहीं जाने देंगे। सरकार इसके लिए रास्ता निकाल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद चाहते हैं कि किसी का भी रोजगार न

GUEST TEACHERS KO MILEGA SUNVAI KA MOUKA

हटाने से पहले सुनवाई का मौका मिलेगा चंडीगढ़। करनाल में पड़ाव डाले बैठे गेस्ट टीचरों को फिर राहत मिली है। यह राहत पंजाब एवं हाईकोर्ट से ही मिली है। जिन टीचरों को शिक्षा विभागों ने सरप्लस घोषित किया था और जिन्हें हाईकोर्ट ने हटाने के निर्देश दिए थे, उन्होंने हाईकोर्ट में नई याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि गेस्ट टीचरों को हटाने से पहले उन्हें अवसर दिया जाए। राज कुमार और अन्य की इस याचिका पर 11 मई को ही सुनवाई हुई। जस्टिस अमित रावल ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए लिखा, ˜याचिकाकर्ताओं की मांग है कि उन्हें गेस्ट टीचर के तौर पर काम करते रहने की इजाजत दी जाए। राज्य सरकार ने उन्हें सरप्लस घोषित कर उनकी सेवाएं समाप्त करने का फैसला कर लिया

CIVIL EXAM ME CSET LAGU RAHEGA

सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट रहेगा
सौ नंबर के प्रश्न पत्र में पिछली बार यह हिस्सा करीब 22-23 नंबर का था। लेकिन पिछली बार प्रश्न पत्र बनने के बाद घोषणा हुई थी। लेकिन इस बार पहले ही ऐलान कर दिया गया है इसलिए प्रश्न पत्र में यह हिस्सा होगा ही नहीं।
अंग्रेजी से फिर मिली छूट, परीक्षा के नियमों की घोषणा
नई दिल्ली। कार्मिक मंत्रालय ने सिविल सेवा परीक्षा (प्री) से सीसैट प्रश्न पत्र को हटाने से इनकार कर दिया है। इस साल के लिए सिविल सेवा परीक्षा के नियमों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें सीसैट को जारी रखा गया है। अलबत्ता पिछले साल की तरह इस बार भी सीसैट के अंग्रेजी हिस्से को हटा दिया गया है। हालांकि सिविल सेवा परीक्षा में बैठने वाले हिंदी भाषी छात्रों की मांग थी कि सीसैट पेपर ही हटा दिया जाना चाहिए। कार्मिक मंत्रालय

MONTHLY TEST KA SCHEDULE JAARI

मंथली टेस्ट का बनाया नया शेड्यूल-टीचर्स ध्यान दें
इस बार के खराब परीक्षा परिणाम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के सिस्टम में बदलाव करने का निर्णय लिया है। विभाग की ओर से लिए जाने वाले मंथली टेस्ट को लेकर कुछ सख्तियां कर दी गई हैं। मंथली टेस्ट की मार्किंग की चेकिंग करने की प्रक्रिया रहेगी। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी मिली तो संबंधित अध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग की ओर से जनवरी महीने में मंथली टेस्ट शुरू किए गए थे, इसमें हर महीने तारीख तय होती थी, लेकिन अब विभाग ने नए सत्र में पूरे साल के मंथली टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इतना ही नहीं मंथली

सर्व कर्मचारी महा संघ् ने गेस्ट आंदोलन का जोरदार समर्थन किया

आज सर्व कर्मचारी महा संघ् ने गेस्ट आंदोलन का जोरदार समर्थन किया ।संघ् की और से 57 कर्मचारी 24 घण्टे कार्मिक अनसन पर भी बैठे है ।बड़े भाइयो का दिल से ध्न्यवाद

778 JBT TEACHERS KO COURT SE RAHAT


Monday, May 11, 2015

शिक्षा में क्रांति पुस्तक: OSHO THE BEGGINING

शिक्षक के माध्यम से मनुष्य के चित्त को परतंत्रताओं की अत्यंत सूक्ष्म जंजीरों में बांधा जाता रहा है। यह सूक्ष्म शोषण बहुत पुराना है। शोषण के अनेक कारण हैं-धर्म हैं, धार्मिक गुरु हैं, राजतंत्र हैं, समाज के न्यस्त स्वार्थ हैं, धनपति हैं, सत्ताधिकारी हैं। सत्ताधिकारी ने कभी भी नहीं चाहा है कि मनुष्य में विचार हो, क्योंकि जहां विचार है, वहां विद्रोह का बीज है। विचार मूलतः विद्रोह है। क्योंकि विचार अंधा नहीं है, विचार के पास अपनी आंखें हैं। उसे हर कहीं नहीं ले जाया जा सकता। उसे हर कुछ करने और मानने को राजी नहीं किया जा सकता है। उसे अंधानुयायी नहीं बनाया जा सकता है। इसलिए सत्ताधिकारी विचार के पक्ष में नहीं हैं, वे विश्वास के पक्ष में हैं। क्योंकि विश्वास अंधा है। और मनुष्य अंधा हो तो ही उसका शोषण हो सकता है। और मनुष्य अंधा हो तो ही उसे स्वयं उसके ही अमंगल में संलग्न किया जा सकता है। मनुष्य का अंधापन उसे सब भांति के शोषण की भूमि बना देता है। इसलिए विश्वास सिखाया जाता है, आस्था सिखाई जाती है, श्रद्धा सिखाई जाती है। धर्मों ने यही किया है। राजनीतिज्ञों ने यही किया है। विचार से सभी भांति के सत्ताधिकारियों को भय है। विचार जाग'त होगा तो न तो वर्ण हो सकते हैं, न वर्ग हो सकते हैं। धन का शोषण भी नहीं हो सकता है। और शोषण को पिछले जन्मों के पाप-पुण्यों के आधार पर भी नहीं समझाया और बचाया जा सकता

AAJ KA OSHO VICHAR

माँ जो लड़का अपनी मां को प्रेम नहीं कर सका, वह किसी स्त्री को कभी प्रेम नहीं कर पाएगा, हमेशा अड़चन खड़ी होगी। क्योंकि हर स्त्री में कहीं न कहीं छिपी मां मौजूद है। हर जगह हर स्त्री मां है। मां होना स्त्री का गहरा स्वभाव है। छोटी सी बच्ची भी पैदा होती है तो वह मां की तरह ही पैदा होती है। इसलिए गुड्डियों को लगा लेती है बिस्तर से और सम्हालने लगती है, घर-गृहस्थी बसाने लगती है। मुल्ला नसरुद्दीन की पत्नी बाहर गई थी। और छोटी लड़की ने, जिसकी उम्र केवल सात साल है, उस दिन भोजन की टेबल पर सारा कार्यभार सम्हाल लिया था और बड़ी गुरु-गंभीरता से एक प्रौढ़ स्त्री का काम अदा कर रही थी। लेकिन उससे छोटा बच्चा पांच साल का, उसे यह बात न जंच रही थी। तो उसने कहा कि अच्छा मान लिया, मान लिया कि तुम मां हो, लेकिन मेरे एक सवाल का जवाब दो कि सात में सात का गुणा करने से कितने होते हैं? उस लड़की ने गंभीरता से कहा, मैं काम में उलझी हूं, तुम डैडी से पूछो। छोटी सी बच्ची! लेकिन हर लड़की मां पैदा होती है और हर पुरुष अंतिम जीवन के क्षण तक भी छोटा बच्चा बना रहता है। कोई पुरुष कभी छोटे बच्चे के पार नहीं जाता। हर पुरुष की

DSE के बाहर पंचकुला में 19 मई से कंप्यूटर लैब सहायक करेंगे अनिश्चित धरना


AAJ GUEST TEACHERS MAMLE ME COURT KI UPDATE

गैस्ट टीचर्स मामले की आज की सुनवाई की ताजा अपडेट-- सरकार ने कोर्ट में कहा कि 4073 सरप्लस गैस्ट टीचर्स को नोटिस दे कर 2 हफ्ते में हटाया जायेगा। जज साहब ने कहा कि 2 हफ्ते में इन सरप्लस गैस्ट को टर्मिनेट करके अनुपालना रिपोर्ट कोर्ट में पेश करो। आगामी सुनवाई 27 मई को होगी। 27 मई तक सरकार 4073 गैस्ट टीचर्स को हटा कर उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर देगी। आज HSSC ने रेगुलर भर्ती का शेड्यूल भी कोर्ट में पेश किया।

HARYANA ME B.ED ADMISSSION KA JIMMA JIND UNIVERSITY CRSU KO


GOVT DECIDE KARE KI M.PHIL AND P.HD KO INCREMENT KITNI DENI HAI


PUNJAB BOARD 12TH KA RESULT AAJ DECLARE HUA

पंजाब बोर्ड की 12वीं के नतीजे घोषित, दो छात्राओं को 100% अंक ।
 चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें पिछले वर्ष की तरह इस बार भी लड़कियों ने लडक़ों को पछाड़ दिया है। बोर्ड द्वारा जारी की गई मैरिट सूची में लुधियाना व रुपनगर की दो छात्राओं ने संयुक्त रूप से कुल 450 में से 450 अंक हासिल कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया।

PUNJAB ME CET KI LAST DATE 15 MAY

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन के करीब 45 कोर्सेस में कंबाइड एन्ट्रेंस टेस्ट (सीईटी) से एडमिशन होगा। इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मई है। एन्ट्रेंस टेस्ट 13 और 14 जून को होगा। एन्ट्रेंस में सामान्य ज्ञान के अलावा संबंधित विषय के प्रश्न पूछे जाएंगे। मेरिट इन्हें जोड़कर तैयार होगी। ई-एडमिट कार्ड 29 मई से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

अब कंपार्टमेंट रि-चेकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन

हांसी|बोर्ड कीदसवीं या बारहवीं कक्षा में जिन विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई या जो रि-चेकिंग का आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अब बोर्ड के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कंपार्टमेंट आने पर विद्यार्थी अब ऑनलाइन फार्म जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा रि-चेकिंग के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोई भी विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर जाकर आवेदन कर सकता है। यह लगेगा शुल्क रि-चेकिंगके लिए 205 रुपए पुन: मूल्यांकन के लिए 1000 रुपए निर्धारित किए गए हैं। फीस के भुगतान के लिए ऑनलाइन चालान की कॉपी निकालकर उसे बैंक में जमा कराना होगा। इसके बाद बैंक से मिला चालान नंबर आवेदन करते हुए भरना होगा। रिजल्ट आने के 30 दिनों के अंदर आवेदन किया जा सकता है। बोर्ड की इस सेवा से विद्यार्थियों का काफी लाभ मिलेगी उन्हें धूप में बोर्ड के काउंटरों पर कतार में नहीं लगना पड़ेगा। हैंडराइटिंग का नमूना देना होगा ऑनलाइनआवेदन करने के लिए विद्यार्थी को अपनी लिखाई का नमूना अपलोड करना होगा। जिससे की पेपर चैक करते समय उसकी हैंडराइटिंग का मिलान किया जा सके।

NIRMAL KUTIYA - Karnal ko Guest Teachers Haryana ke sare parivaar ki aur se unke sehyog, support aur pyar dene ke liye Shat-Shat Naman.



Annual Functions

The Founder’s day of Nirmal Ashram Hospital and Nirmal Ashram Deepmala Pagarani Public School (NDS) Shyampur (Rishikesh) is celebrated every year at Nirmal Ashram, Rishikesh from 29th December to 31st  December night.
Foundation Day of Nanak Darbar is celebrated every year on Baisakhi day (April) at Nirmal Kutia, Sector-13, Urban Estate, Karnal.
Barsi Celebrations of Sant Baba Nikka Singh Virakat Ji at Nirmal Kutia, Goraya, Distt, Jalandhar (Punjab) every year on Asaarh Sudi 13 of Samvat Bikrami.
Barsi Celebration of Sant Baba Nikka Singh Virakat Ji at Nirmal Kutia, Sector-13, Urban Estate, Karnal every year on Asaarh Sudi 14 of Samvat Bikrami.
Barsi Celebration of Mahant Baba Buddha Singh Ji Maharaj and Sant Baba Nikka Singh Virakat Ji at Nirmal Bagh Kankhal (Haridwar) every year on Ashvin Sudi 12 of Samvat Bikrami.
Barsi Celebrations of Mahant Atma Singh Ji and Mahant Narain Singh Ji at Nirmal Ashram, Rishikesh every year on Ashvin Sudi 8 of Samvat Bikrami.
Barsi Celebration of Baba Beant Singh Ji ‘Avdhoot’ and Sant Baba Nikka Singh Virakat Ji at Nirmal Kutia, Vill, Khokh-kotli (near Nabha), District-Patiala (Punjab) every year on Ashvin Sudi 15 (Purnima) of Samvat Bikrami.
Parkash Utsav of Sri Guru Nanak Dev Ji Maharaj and Barsi Celebration of Sant Bhagat Singh Ji Maharaj at Nirmal Kutia, Sector-13, Urban Estate, Karnal (Haryana) every year on Kartik Sudi-15 (Purnima) of Samvat Bikrami.
Besides above mentioned Annual Functions, Barsi functions are also celebrated in many other branches of Nirmal Ashram. Their dates are published in the spiritual tour programme of Mahant Baba Ram Singh Ji. These are informed to devotees on the occasion of Barsi Celebration at Rishikesh.


ANNUAL FUNCTIONS: YEAR 2015

  • 28 March to 30 March 2015, Founders Day of NGA & NEI, Khairi Kalan, Rishikesh (U.K.).
  • 12 April to 14 April 2015, Founders Day, Nirmal Kutia Karnal (Haryana).
  • 29 July 2015Barsi Function, Nirmal Kutia Goraya, (Punjab).
  • 30 July 2015Barsi Function, Nirmal Kutia Karnal (Haryana).
  • 09-October-2015, Barsi Function, Nirmal Bagh Kankhal (Haridwar).
  • 21-October-2015Barsi Function, NAR, Rishikesh.
  • 27-October- 2015Barsi Function, Vill -Khokh -Kothi, Nabha (Punjab).
  • 25-Novenber- 2015, Barsi Function & GurpurabNirmal Kutia Karnal (Haryana).
  • 29-31 December- 2015, Founders Day of NAH & NDSNAR, Rishikesh, (U.K.)

FOR MORE INFO CLICK BELOW
http://www.nirmalashram.com/impdates.php

KARNAL ME GUEST KA ROSHMARCH


HIGH COURT ME BHI RAKHA JAYEGA PAKSH


GUEST TEACHERS NE KARNAL ME KIYA JABARDAST PARDARSAN


GUEST TEACHERS KE SAMARTHAN ME AAGE AAYE SANGTHAN


Sunday, May 10, 2015

हर दिन होगा विरोध का नया तरीका

अध्यापक नेता संजय शास्त्री ने बताया कि खुफिया विभाग की ज्यादा सक्रियता के कारण संघ किसी भी रणनीति का खुलासा नहीं कर रहा है। अब हर दिन विरोध का नया तरीका होगा और इसके लिए पूरी रणनीति तैयार हो चुकी है। हालांकि, वे क्या क्या करेंगे के बारे में खुलासा नहीं किया। बच्ची ने आंखें कर दीं नम अपनी मां के साथ आई पांच साल की बच्ची अविरल ने एक कविता सुनाकर पहले गेस्ट अध्यापकों की तालियां बटोरी, तो बाद में उसने भगवान से प्रार्थना की कि भगवान प्लीज गेस्ट टीचरों को पक्का कर दो, सरकार पर तो हमें विश्वास नहीं रहा, अब आप ही कुछ करो। मेरी मां की तरह अन्य बच्चे भी परेशान हैं। बच्ची की इस भावनात्मक अपील ने कई अतिथि अध्यापकों की आंखें नम कर दी और आंखों में नौकरी जाने का दर्द साफ झलका।

गेस्ट टीचर्स बोले, हमारे लिए आज से मर गई सरकार सुबह विरोध जताया, शाम को 101 ने मुंडन कराया

 अमर उजाला ब्यूरो करनाल। पक्की नौकरी के लिए सेक्टर 12 में अतिथि अध्यापकों ने महापड़ाव के दूसरे दिन सुबह सरकार के खिलाफ विरोध जताया। शाम को 101 ने मुंडन कराया। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने कहा है कि आज से हमारे लिए सरकार मर गई है। इसलिए ही अध्यापकों ने सिर से बाल मुंडवाए हैं, अगर प्रदेश में सरकार है तो फिर टीचर्स के आगे लगे इस गेस्ट शब्द हटाएं, तभी उनका धरना समाप्त होगा। पक्की नौकरी के अलावा वो कोई बात नहीं सुनेंगे और न ही किसी से कोई बात करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी चेताया कि उनका विरोध प्रदर्शन रोजाना नए तरीके से होगा और शांतिपूर्ण होगा, लेकिन सरकार अतिथि अध्यापकों के सब्र का इम्तिहान न ले। उधर, शहर में सीएम के आगमन को लेकर पुलिस ने शहर के सभी चौक चौराहों और नाकों पर पुलिस तैनात रखी, साथ ही अतिथि अध्यापकों के चारों तरफ घेराव रखा, ताकि वे सचिवालय या फिर सीएम कैंप आफिस तक न जा सकें। दूसरे दिन धरने को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे, यह लड़ाई केवल 4073 की नहीं है, यह लड़ाई हर अतिथि

Haryana school education officer association ने गेस्ट टीचर आंदोलन को समर्थन दिया ।धर्मपाल जी ने लिखित में दिया समर्थन ।


खराब रिजल्ट का नतीजा भुगतेंगे शिक्षक


जागरण संवाददाता, अंबाला : हरियाणा विद्यालय शिक्षा
बोर्ड का 10वीं और 12वीं कक्षा के खराब रिजल्ट का नतीजा अब
गुरुजी को भी भुगतना पड़ेगा, क्योंकि जिन स्कूलों का पास
प्रतिशत निर्धारित रेखा से बहुत पिछड़ गया है, उन स्कूलों के गुरुजी
का तबादला अब दूसरे स्कूलों में कर दिया जाएगा। इसके लिए
बाकायदा रणनीति तय करना भी शुरू कर दिया गया है। यह
फैसला शुक्रवार को पंचकूला के शिक्षा निदेशालय में
आलाधिकारियों की हुई बैठक में लिया गया है। हालांकि इस
बारे में अभी प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित
नहीं किया गया है।
बोर्ड की ओर से जारी किए गए रिजल्ट में इस बार 10वीं का पास
प्रतिशत केवल 41.28 प्रतिशत रहा है जबकि वर्ष 2014 में यही आंकड़ा
52.12 प्रतिशत था। इसी प्रकार 12वीं 2014 में पास प्रतिशत

GUEST TEACHERS KA SANGRASH SUNDAY 10 MAY



KARNAL ME GUEST TEACHERS KA MAHAPADAV JAARI





 हरियाणा सरकार को आज फिर शर्मिंदा होना पड़ेगा क्योंकि करनाल प्रशाशन ने हमें तंग करने के लिए सभी धर्मशालाओ को बंद करवा दिया है पर निर्मल कुटिया वालों ने करारा जबाव देकर प्रशाशन को बेरंग लोटा दिया है । करनाल की जनता गेस्ट trs के साथ आकर खड़ी हो गयी है। एक सज्जन ने फ्री ठंडा पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है इतना ही नही जब तक आन्दोलन होगा तब तक वह सज्जन ठंडा पानी पिलाते रहेंगे। एक सज्जन ने एक दिन के लिए सब्जी पूरी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है ज्ञात रहे ये सज्जन भी करनाल के हैं और गेस्ट tr भी नही हैं। ऐसी तानाशाही सरकार को डूब मरना चाहिए। जिन लोगों को 9साल 6 महीने लगे हो गये अब उनको हटाया जा रहा है वो भी सरप्लस का झूठा बहाना बनाकर। ऐसी सरकार को थू है जिनको केवल पैसा कमाने की पड़ी है ।क्या ये सरकार पीर पराई को समझ सकती है ? झूठ बोलती है ये सरकार।गेस्ट trsसंघर्ष को आगे और तेज करेंगे जिससे सरकार को झुकना पड़ेगा। रामविलास लेडी कंप्यूटर tr को तो आंसू भरकर 50-50 रूपये देते हैं।परन्तु मुझे लगता है गेस्ट trs रामबिलाश की कुर्सी को भी खा सकते हैं। देखना अब ये है कि सरकार कितनी विवेक पूर्ण है या अपना सत्यनाश करवा कर ही मानती है।