Thursday, May 14, 2015

15993गेस्ट टीचरों ने किया सरकार को फायदा

प्रदेशमें 15993 गेस्ट टीचर हैं। ऐसे में अगर हम 15993 गेस्ट की गुणा 15 हजार से करे तो ऐसे में मात्र एक महीने में गेस्ट टीचरों ने सरकार के 23 करोड़ 98 लाख 95 हजार रुपए बचाएं है। यहीं आकड़ा एक साल में 287 करोड़ 87 लाख 40 हजार का फायदा सरकार को पहुंचाया है। इतना ही 9 सालों में यह आकड़ा 2590 करोड़ 86 लाख 60 हजार पर पहुंच जाता है। गेस्ट टीचरों ने विरोध के साथ-साथ मानवता का कार्य भी किया है। उन्होंने पिछली वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गेस्ट टीचरों का पिछले 9 सालों से शोषण किया जा रहा है। गेस्ट टीचरों को मजदूर से भी कम वेतन दिया जाता था। आज भी सरकारी स्कूलों में नव नियुक्त नियमित अध्यापक की तुलना में औसतन 15 हजार कम वेतन पर काम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment