Monday, May 11, 2015

अब कंपार्टमेंट रि-चेकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन

हांसी|बोर्ड कीदसवीं या बारहवीं कक्षा में जिन विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई या जो रि-चेकिंग का आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अब बोर्ड के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कंपार्टमेंट आने पर विद्यार्थी अब ऑनलाइन फार्म जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा रि-चेकिंग के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोई भी विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर जाकर आवेदन कर सकता है। यह लगेगा शुल्क रि-चेकिंगके लिए 205 रुपए पुन: मूल्यांकन के लिए 1000 रुपए निर्धारित किए गए हैं। फीस के भुगतान के लिए ऑनलाइन चालान की कॉपी निकालकर उसे बैंक में जमा कराना होगा। इसके बाद बैंक से मिला चालान नंबर आवेदन करते हुए भरना होगा। रिजल्ट आने के 30 दिनों के अंदर आवेदन किया जा सकता है। बोर्ड की इस सेवा से विद्यार्थियों का काफी लाभ मिलेगी उन्हें धूप में बोर्ड के काउंटरों पर कतार में नहीं लगना पड़ेगा। हैंडराइटिंग का नमूना देना होगा ऑनलाइनआवेदन करने के लिए विद्यार्थी को अपनी लिखाई का नमूना अपलोड करना होगा। जिससे की पेपर चैक करते समय उसकी हैंडराइटिंग का मिलान किया जा सके।

No comments:

Post a Comment