Tuesday, May 19, 2015

GUEST TEACHERS KO 14 DIN KI NYAYIK HIRASAT

गेस्ट टीचर को भेजा जेल, राज्यमंत्री को दिखाए काले झंडे -
 जागरण संवाददाता, करनाल : सीएम सिटी में लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार किए गए 44 अतिथि शिक्षकों को पुलिस ने अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने तीन हजार अतिथि शिक्षकों पर मामले दर्ज किए हैं। दूसरी ओर इंद्री में बातचीत करने का समय नहीं देने से गुस्साए अतिथि अध्यापकों ने राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीएम कैंप आफिस की ओर बढ़ रहे अतिथियों पर सोमवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जबकि जवाब में अतिथियों ने पथराव किया। इसमें कई अतिथियों को चोट लगी तो पांच पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने 61 बाइनेम सहित तीन हजार अतिथियों पर धारा 148, 149, 186, 188, 283, 332 व 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार सुबह गिरफ्तार अतिथियों का मेडिकल कल्पना चावला मेडिकल कालेज में करवाया गया। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल
भेजा गया। इंद्री में राज्यमंत्री कर्णदेव काबोज से मिलने इंद्री खंड के अतिथि अध्यापक उनके कार्यालय में गए। उन्होंने अतिथियों को बातचीत के लिए समय नहीं और वहां से बीईओ कार्यालय में आयोजित समारोह में चले गए। इससे अतिथि तैश में आ गए और समारोह में पहुंच गए। काले झंडे दिखाते हुए अतिथियों ने जमकर नारेबाजी की। इसके चलते समारोह को भी करीब आधा घंटे के लिए रोकना पड़ा। अतिथियों के तेवरों को देखते हुए राज्यमंत्री ने उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि सरकार आप लोगों का रोजगार नही छिनना चाहती, वह केवल उच्च न्यायलय के आदेशों की पालना कर रही है। जैसे ही न्यायलय से मामले का निपटारा हो जाएगा, सरकार कोई बीच का रास्ता अवश्य निकालेगी। लेकिन इसी बीच अतिथियों ने भाजपा को चुनावी वादा याद दिलाया और कहा कि सरकार उनके साथ धोखा कर रही है। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार नौकरी से नहीं निकालना चाहती है। इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान मलकीत सिंह व राजकीय अध्यापक संघ के प्रधान मुनीष, जरनैल सिंह, सोनिया, सचिन व नरेश कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment