Monday, June 1, 2015

HARYANA ITI ME JALD LE ADMISSION

 आईटीआई में 73 ट्रेडों में 74145 सीटें उपलब्ध हरियाणा में सूचना प्रौद्योगिकी पहल के तहत सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया बदलेगी। राज्य में पारदर्शी व योग्यता के आधार पर आधार लिंक्ड प्रणाली का प्रयोग कर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार ने बताया कि राज्य में 144 सरकारी आईटीआई और 108 निजी आईटीआई हैं। इनमें 73 ट्रेडों में 74145 सीटें उपलब्ध हैं। बाजार की मांग को देखते हुए आने वाले सत्र में विभाग ने 16 नए ट्रेड शुरू किए हैं, जिनमें 2004 सीटे होंगी। उन्होंने बताया कि इन नए ट्रेड में डाटा बेस प्रणाली सहायक, मल्टीमीडिया एनीमेशन स्पेशल इफेक्ट, मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स, एग्रो प्रसंस्करण, टेकभनीशियन पावर इलेक्ट्रानिक प्रणाली, प्रयोगशाला सहायक (केमिकल प्लांट), लिफ्ट एवं एसक्लेटर मकैनिक, मकैनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर, मकैनिक
ऑटो बॉडी पेंटिंग, स्पा थेरेपी, प्रीप्रेटरी स्कूल प्रबंधन सहायक, अस्पताल हाउस कीपिंग, वैल्डर (जीएमएडब्ल्यू एवं जीटीएडब्ल्यू), वैल्डर (फैबरीकेशन एवं फिटिंग) और वेल्डर (पाइप) शामिल हैं। पारदर्शी तरीके से ट्रेड व पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे प्रधान सचिव ने बताया कि अब राज्य के सभी सरकारी और निजी आईटीआई में ऑन लाइन प्रवेश काउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑन लाइन काउंसलिंग के लिए विभाग का वेब पोर्टल www.haryanaitiadmissions.in विकसित किया गया है, जो एक से 10 जून तक आवेदकों के लिए ऑनलाइन प्रवेश के उपलब्ध होगा। आवेदक इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से घर बैठे राज्य के किसी भी आईटीआई के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब उन्हें किसी दूसरी आईटीआई में अपना आवेदन देने के लिए चक्र काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी सभी आईटीआई में पारदर्शी तरीके से ट्रेड व पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। इसके साथ-साथ वेब पोर्टल पर प्रवेश फार्म भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ताओं की मदद के लिए दस्तावेजों सहित यूट्यूब वीडियो भी वेब पोर्टल पर अपलोड किए गये हैं, ताकि आवेदनकर्ता उस वीडियो को देखकर आवेदन कर सके

No comments:

Post a Comment