Monday, June 1, 2015

SPECIAL COACHING IN JUNE FOR P-AR AND RE-APPEAR STUDENTS

बोर्ड परीक्षाओं के खराब परिणाम के कारण सरकार ने उठाया कदम चंडीगढ़। हरियाणा के राजकीय स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं के बोर्ड परीक्षा परिणाम इस बार बेहतर न होने के कारण सरकार ने गर्मी की छुट्टी के दिनों में विशेष कोचिंग के आयोजन का निर्णय लिया है। इसके तहत जो बच्चों पीएआर व रि-अपीयर की श्रेणी में हैं, उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से विशेष कोचिंग के तहत पढ़ाया जाएगा। विभाग के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 1,64,090 छात्र शामिल हुए। इनमें से 49,746 पास हुए। वहीं 5074 का पीएआर आया। जबकि 62873 का परिणाम रि-अपीयर रहा। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 30.32 प्रतिशत रहा। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 1,25,468 छात्र शामिल हुए। इनमें से 74,701 पास हुए। 30782 का पीएआर आया। जबकि 28247 का परिणाम रि-अपीयर रहा। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 51.57 प्रतिशत ही रहा। 10वीं तथा 12वीं के परिणाम अच्छे न होने की वजह से सरकार ने निर्णय लिया है कि हरियाणा के राजकीय स्कूलों के पीएआर तथा रि-
अपीयर श्रेणी के विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग दी जाएगी। राज्य के सभी स्कूल, जहां कहीं भी संबंधित अध्यापक के विषय में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम रहा है, वहां उस विषय का नियमित अध्यापक इनकी कक्षाएं लेगा। गर्मी की छुट्टियाें के बीच एक से 30 जून के दौरान स्कूल के सामान्य समय सुबह 8 से दोपहर 2:30 बजे तक अध्यापक इन छात्रों की कक्षाएं लेंगे। छुट्टियों के बाद स्कूल समाप्त होने के पश्चात यह अध्यापक इस श्रेणी के छात्रों को कोचिंग देगा। प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित संस्थान का प्रमुख जैसे कि प्रधानाचार्य या मुख्याध्यापक इस अतिरिक्त कोचिंग की निगरानी व रिकार्ड की देखभाल के लिए जिम्मेदार होगा। सितंबर, 2015 में आने वाले परिणामों से 15 दिन पहले पाठ्यक्रम पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सितंबर में होने वाले सप्लीमेंटरी परीक्षा के परिणामों के पश्चात यह कोचिंग जारी रहेगी। जो 31 मार्च, 2016 तक चलती रहेगी।

No comments:

Post a Comment